Move to Jagran APP

भाजपा को 2019-20 में मिला सबसे अधिक चंदा, जानिए कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को कितना मिला डोनेशन ?

भाजपा को 2019-20 में सबसे ज्यादा 785 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इस दौरान कांग्रेस को मिल पाया 139 करोड़ रुपये का चंदा। चंदे को लेकर फरवरी में जमा रिपोर्ट को चुनाव आयोग ने इस सप्ताह सार्वजनिक किया। जानिए किस पार्टी को कितना मिला चंदा ?

By Shashank PandeyEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 07:39 AM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 07:39 AM (IST)
भाजपा को 2019-20 में मिला सबसे अधिक चंदा, जानिए कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को कितना मिला डोनेशन ?
जानिए बड़ी राजनीतिक पार्टियों को कितना मिला चंदा ?(फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, प्रेट्र। भाजपा को 2019-20 में सबसे ज्यादा 785 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इस दौरान कांग्रेस को 139 करोड़ रुपये का चंदा मिल पाया। इस तरह से भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले पांच गुना से भी ज्यादा चंदा मिला है।केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान व्यक्तिगत और कंपनियों की तरफ से दान और इलेक्टोरल ट्रस्ट से कुल 785 करोड़ रुपये का चंदा मिला। भाजपा की तरफ से निर्वाचन आयोग के सामने चंदे को लेकर फरवरी में जमा नवीनतम रिपोर्ट को आयोग ने इस हफ्ते सार्वजनिक किया। जानकारी के मुताबिक भाजपा के चंदे में सबसे अधिक योगदान इलेक्टोरल ट्रस्ट, उद्योगों और पार्टी के अपने नेताओं ने किया।

loksabha election banner

भाजपा को सबसे अधिक चंदा देने वाले नेताओं में पीयूष गोयल, पेमा खांडू, किरण खेर और रमन सिंह शामिल हैं। इनके अलावा आइटीसी, कल्याण ज्वैलर्स, रेयर इंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट, लोढा डेवलपर्स और मोतीलाल ओसवाल कुछ प्रमुख उद्योग समूह हैं जिन्होंने भाजपा को चंदा दिया। न्यू डेमोक्रेटिक इलेक्टोरल ट्रस्ट, प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट, जनकल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट, ट्रायंफ इलेक्टोरल ट्रस्ट ने भी भाजपा के फंड में योगदान दिया।

कांग्रेस की तरफ से चंदे की मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक उसे कुल 139 करोड़ का चंदा मिला। वहीं तृणमूल कांग्रेस को आठ करोड़ रुपये, सीपीआइ को 1.3 करोड़ रुपये और सीपीएम को 19.7 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इस रिपोर्ट में 20 हजार से अधिक राशि देने वालों की ही जानकारी है। कोविड महामारी के चलते निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019-20 के लिए वाíषक आडिट रिपोर्ट जमा कराने की अंतिम तरीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है।

पेट्रोल--डीजल की कीमतों में वृद्घि को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज

केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्घि के विरोध में कांग्रेस शुक्रवार को पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करेगी। यह देशव्यापी देश के सभी जिलों में होगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी विधायकों, प्रदेश और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को इसमें हिस्सा लेने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाषष शेखर ने बताया कोरोना महामारी की वजह से आम जनता एक साल से परेशान है। केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीति और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.