Move to Jagran APP

VIDEO: भाजपा नेताओं के निधन पर साध्‍वी प्रज्ञा ने विपक्ष की 'मारक शक्ति' पर जताया शक

भाजपा नेताओं के निधन पर भोपाल की सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर सिंह ने कहा कि एक महाराज ने मुझसे कहा था कि हमारे ऊपर खराब समय चल रहा है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 04:09 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 09:48 PM (IST)
VIDEO: भाजपा नेताओं के निधन पर साध्‍वी प्रज्ञा ने विपक्ष की 'मारक शक्ति' पर जताया शक
VIDEO: भाजपा नेताओं के निधन पर साध्‍वी प्रज्ञा ने विपक्ष की 'मारक शक्ति' पर जताया शक

राज्‍य ब्‍यूरो, भोपाल। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है। सोमवार सुबह मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोकसभा में उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को नुकसान पहुंचाने के लिए विपक्ष 'मारक शक्ति' का इस्तेमाल कर रहा है। कांग्रेस ने इस बयान को मूर्खतापूर्ण करार दिया है, वहीं भाजपा ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह साध्वी की निजी राय है। मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Arun Jaitley: निगम बोध घाट पर पंचतत्‍व में विलीन हुए अरुण जेटली, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

विपक्ष इस्‍तेमाल कर रहा मारक शक्तियां
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित शोकसभा में साध्वी ने कहा कि 'एक कठिन समय चल रहा है। मैं जब चुनाव लड़ी, उस समय एक महाराज जी आए। उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपनी साधना को कम मत करना। साधना का समय बढ़ाते रहना, क्योंकि बहुत बुरा समय है। विपक्ष 'मारक शक्ति ' का प्रयोग भाजपा पर कर रहा है। यह निश्चित रूप से भाजपा के कर्मठ, योग्य और ऐसे लोग जो पार्टी को संभालते हैं, उन पर असर करेगा। उनको हानि पहुंचा सकता है।

आप निशाने पर हैं, इसलिए ध्यान रखिएगा और ये होने वाला है। उन महाराजजी की बात को मैं भूल गई, परंतु आज जब मैं देखती हूं कि हमारे शीर्ष नेतृत्व, कभी सुषमा स्वराज जी, बाबूलाल गौर जी, जेटली जी पीड़ा सहते-सहते जाते हैं। मन में एक बार आया, कहीं ये सच तो नहीं। ये आज भी प्रश्नवाचक है, परंतु सच ये है कि हमारे बीच से हमारा नेतृत्व निरंतर जा रहा है, असमय जा रहा है।' शोकसभा के बाद मीडिया की ओर से इस बारे में पूछने पर प्रज्ञा ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि एक बार जो कह दिया, सो कह दिया।

यह भी पढ़ें: Arun Jaitley: Soft tissue sarcoma कैंसर ने ली जान, जानें इसके लक्षण और बचाव

भार्गव ने जताई असहमति
प्रज्ञा के बयान पर मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि ये उनके ज्ञान की बात है। मारक शक्ति के बारे में वही बता सकती हैं। मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं।

संगठन ने साध्वी को किया तलब
साध्वी प्रज्ञा के विवादास्पद बयान पर भाजपा संगठन ने उनको तलब किया है। उन्हें ऐसे बयान न देने की सख्त हिदायत दी गई है। समझाइश के बाद साध्वी ने भी बयान पर चुप्पी साध ली।

यह भी पढ़ें: Arun Jaitley Passes Away: वजन घटाने के लिए कराई थी बैरियाट्रिक सर्जरी

कांग्रेस नेताओं ने किया तीखा विरोध
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर मप्र के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा को प्रज्ञा ठाकुर को संसद नहीं, बल्कि किसी बड़े मंदिर का पुजारी बनाना था, जहां वे पूजा-पाठ करतीं। वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सांसद की सोच को छोटी और ओछी बताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बयान को मूर्खतापूर्ण व आपत्तिजनक बताया।

उन्होंने कहा है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। अब तक उन्होंने जितने बयान दिए हैं, उनमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से कार्रवाई नहीं हुई है। इससे लगता है कि उनका समर्थन व संरक्षण प्राप्त है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा को ऐसे बयान पर प्रज्ञा को पार्टी से निकालकर दिवंगत नेताओं के परिजनों से माफी मांगना चाहिए।

साध्‍वी प्रज्ञा ने भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह को हराया था। चुनावों के दौरान उन्‍होंने नाथूराम गोडसे, हेमंत करकरे और महात्‍मा गांधी के बारे में विवादास्‍पद बयान दिया था। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ। बाद में उन्‍होंने माफी मांग ली थी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.