Move to Jagran APP

‘गोला-बारूद’ लेकर सोशल मीडिया पर लड़ाई के लिए तैयार रहें: शाह

मध्य प्रदेश के जबलपुर के भेड़ाघाट में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दो केंद्रीय मंत्री समेत संगठन के शीर्ष नेताओं से तीन घंटे तक चर्चा की।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Wed, 13 Jun 2018 09:02 AM (IST)Updated: Wed, 13 Jun 2018 09:04 AM (IST)
‘गोला-बारूद’ लेकर सोशल मीडिया पर लड़ाई के लिए तैयार रहें: शाह
‘गोला-बारूद’ लेकर सोशल मीडिया पर लड़ाई के लिए तैयार रहें: शाह

जबलपुर [नईदुनिया]। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश के जबलपुर के भेड़ाघाट में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दो केंद्रीय मंत्री समेत संगठन के शीर्ष नेताओं से तीन घंटे तक चर्चा की। इसके बाद आइटी सेल की बैठक ली और कहा कि आप लोग ‘गोला-बारूद’ के साथ सोशल मीडिया पर लड़ाई के लिए तैयार रहें। विधानसभा चुनाव के बाद केवल तीन दिन आराम करिए, उसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। आप लोगों को 24 घंटे काम करना है, तभी सफलता मिलेगी। शाह ने बैठक में साफ संकेत दिए कि संगठन को मजबूत करें। बूथ स्तर तक कार्यकर्ता जाएं। विधायक, मंत्री जनता के बीच जाएं।

loksabha election banner

किसान का मुद्दा कांग्रेस ने भुनाया
किसान को क्या कांग्रेस ने मुद्दा बनाया? यह सवाल शाह ने किया तो आइटी सेल के सदस्यों ने कहा, नहीं। इस पर उन्होंने कहा कि यह गलत है। कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने में सफल हुई है। इस पर आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया। आप लोग ध्यान रखें।

तीनों राज्य जीतेंगे
शाह ने कहा कि एंटी इनकम्बेंसी कुछ नहीं होता। हम मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों जीतेंगे, लेकिन इसके लिए रणनीति के तहत तैयारी करनी होगी। मीडिया जब पूछती है कि विपक्ष से कैसे लड़ाई लड़ेंगे तो मैं कहता हूं कि देवगौड़ा, लालू यहां आकर क्या बोलेंगे, बस आप लोग सक्रिय रहिए।

विपक्ष के पास 21 दूल्हे हमारे पास एक
शाह ने कहा कि विपक्ष के पास एक-एक साल के 21 दूल्हे हैं, जबकि हमारे पास केवल एक ही दूल्हा है। शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से अलग कमरे में करीब 45 मिनट तक चर्चा की।

नर्मदा पूजन के बाद बैठक
भेड़ाघाट पहुंचकर शाह ने सबसे पहले धुआंधार जलप्रपात में नर्मदा पूजन व आरती की। इसके बाद मेकल रिसॉर्ट में चुनाव प्रबंध समिति और कोर कमेटी की बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्घे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा मौजूद थे। प्रबंध समिति की बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोर कमेटी की बैठक ली।

काली साड़ी पहनकर विरोध करने पर कांग्रेस की महिला नेता गिरफ्तार
काली साड़ी पहनकर शाह का विरोध करने पहुंची कांग्रेस की महिला नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर चूड़ियां फेंकने की तैयारी करते हुए कांग्रेस की नेता पिंकी मुदगल और कांग्रेस नेता गजेन्द्र सोनकर को गिरफ्तार किया गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.