Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Know BJP: बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग का भारत दौरा आज से, यह है पूरा कार्यक्रम

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 05:40 AM (IST)

    भाजपा को जानिए के तहत बांग्लादेश आवामी लीग का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल छह से नौ अगस्त तक भारत का दौरा करेगा। इस यात्रा का उद्देश्य पार्टी से पार्टी के बीच संपर्क का विस्तार करना और भाजपा के दृष्टिकोण और उसकी कार्यप्रणाली को समझने में सक्षम बनाना है।प्रतिनिधिमंडल में दो मंत्री दो सांसद और पार्टी के संगठन सचिव सुजीत राय नंदी शामिल हैं।

    Hero Image
    भाजपा के निमंत्रण पर बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग का भारत दौरा आज से,

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निमंत्रण पर बांग्लादेश में सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार से चार दिन की भारत यात्रा शुरू करने जा रहा है। छह से नौ अगस्त तक यात्रा के दौरान आवामी लीग का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के दृष्टिकोण और उसके कामकाज को समझेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है यात्रा का उद्देश्य?

    भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथेवाले ने शनिवार को कहा- 'भाजपा को जानिए' के तहत बांग्लादेश आवामी लीग का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल छह से नौ अगस्त तक भारत का दौरा करेगा। इस यात्रा का उद्देश्य पार्टी से पार्टी के बीच संपर्क का विस्तार करना और भाजपा के दृष्टिकोण और उसकी कार्यप्रणाली को समझने में सक्षम बनाना है।

    जेपी नड्डा से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल

    भाजपा नेता ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेगा। आवामी लीग के प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश के दो मंत्री मुहम्मद अब्दुर रज्जाक और हसन महमूद के अलावा दो सांसद अरोमा दत्ता और मेरिना जहां के अलावा पार्टी के संगठन सचिव सुजीत राय नंदी भी शामिल होंगे।