Move to Jagran APP

Assembly Elections 2022: जागो..मतदाता जागो, विकास बनाम लोकलुभावनी राजनीति

Assembly Elections 2022 पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने वाले दैनिक जागरण के अभियान जागो..मतदाता जागो में पढ़ें कि किसी चुनाव में विकास की राजनीति और लोकलुभावनी राजनीति में से किससे मतदाता व प्रदेश का भला हो सकता है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 01:57 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 02:06 PM (IST)
Assembly Elections 2022: जागो..मतदाता जागो, विकास बनाम लोकलुभावनी राजनीति
लोहा गरम है। सभी चुनें और सही चुनें। जागरण फोटो

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Assembly Elections 2022 पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा) में विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है। देश की कुल 4121 विधानसभा सीटों में से 690 यानी करीब 17 फीसद प्रत्याशी इस प्रक्रिया में चुने जाएंगे। देश के करीब चौथाई मतदाता इसमें अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। राजनीतिक अहमियत के अलावा इन विधानसभा चुनावों की देश की एकता, अखंडता और विकास में भी अहम भूमिका है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर सीमाई प्रदेश हैं।

loksabha election banner

गोवा के भू-राजनीतिक महत्व का अपना इतिहास है। उत्तर प्रदेश, पंजाब अन्न के कटोरे हैं जो देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ केंद्र की नीतियों से तारतम्य बनाते हुए राष्ट्र के विकास में गुणात्मक उछाल ला सकते हैं। इसलिए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पांच प्रदेशों में होने जा रहे चुनावों में हर एक वोट बहुत सोझ-समझकर डाला जाना चाहिए। आप मतदाता हैं। लोकतंत्र के भाग्यविधाता हैं। अगर आज तमाम राजनीतिक दल मतदाता चालीसा पढ़कर आपको रिझाने का काम कर रहे हैं तो वह आपकी श्रेष्ठता को ही साबित करता है। आप रीङिाए न। अपना विवेक इस्तेमाल करें। तुलना करें कि आपका जीवन स्तर कितना, कब और कैसे बेहतर हुआ।

आज सभी पार्टियां लोकलुभावन घोषणाओं से आपका दिल जीतना चाह रही हैं। कभी सोचा है कि इस मुफ्तखोरी की बंदरबांट से आपका कितना भला हो पाया है? सरकार बनते ही इन सबका पाई-पाई आपसे ही वसूला जाता है। प्रदेश कर्ज में चला जाता है। विकास बाधित होता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की जिस तरक्की से पूरे प्रदेश का कल्याण संभव होता है, उसकी संभावना क्षीण होती है। यही सही मौका है। लोहा गरम है। सभी चुनें और सही चुनें। 

उत्तर प्रदेश

वादा तेरा वादा... (दलों की घोषणाएं)

भाजपा

  • सिंचाई के लिए बिजली दर में पचास फीसद कमी
  • एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट का वितरण शुरू किया है
  • 15 करोड़ गरीबों को मार्च, 2022 तक दोगुना राशन मुμत दिया जा रहा है

कांग्रेस

  • इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक उत्तीर्ण को स्कूटी
  • नए सरकारी पदों पर आरक्षण प्रविधानों के अनुसार 40 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति
  • महिलाओं के लिए मुμत बस सेवा
  • महिलाओं को तीन मुμत सिलेंडर
  • 1000 रुपये विधवा-वृद्धा पेंशन
  • आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 10,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय
  • किसानों का बिजली बिल आधा

सपा

  • 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा
  • किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली
  • छात्रों और नौजवानों को मुμत लैपटाप
  • बच्चों की विदेश में पढ़ाई के लिए मदद

आम आदमी पार्टी

  • घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुμत
  • किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुμत, बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे
  • 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये भत्ता
  • बेरोजगारों को हर महीने पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता

उत्तराखंड

वादा तेरा वादा... (राजनीतिक दल: प्रमुख घोषणाएं)

भाजपा

  • 10 व 12वीं और डिग्री कालेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मुμत टैबलेट 
  • सरकारी नौकरियों में 24 हजार से अधिक पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत
  • उत्तराखंड आंदोलनकारियों की पेंशन में एक हजार से 1400 रुपये तक की वृद्धि

आम आदमी पार्टी

  • प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुμत, पुराने घरेलू बिल माफ, किसानों को मुμत बिजली
  • छह माह के भीतर एक लाख युवाओं को नौकरी, जब तक नौकरी नहीं तब तक पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता

कांग्रेस

  • 300 यूनिट बिजली मुμत ’ बौने व्यक्तियों को पेंशन ’ 200 रु सिलेंडर सब्सिडी
  • तीन नई पेंशन, कुड़ी-बाड़ी पेंशन, पुलों, सड़कों के निर्माण में लगे श्रमिकों को पेंशन व मांगलिक गीतों के समूह से जुड़ी महिलाओं को पेंशन
  • गरीब कन्या के विवाह में 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद ’ बेरोजगारी भत्ता

पंजाब

वादा तेरा वादा... (राजनीतिक दल: प्रमुख घोषणाएं)

शिरोमणि अकाली दल

  • 400 यूनिट मुμत बिजली
  • खेती में खपत वाला डीजल 10 रु सस्ता
  • विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये का ब्याज रहित ऋण
  • दूध, सब्जी, फलों पर एमएसपी लागू होगी
  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण

आम आदमी पार्टी

  • महिलाओं को 1000 रुपये भत्ता
  • प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुμत बिजली दी जाएगी
  • हर गांव में अस्पताल और 16,000 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे
  • कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा

कांग्रेस

  • महिलाओं को प्रत्येक माह 2000 रुपये भत्ता और साल में 8 सिलेंडर मुμत
  • 5वीं पास लड़की को पांच हजार, 10वीं पास को 15 हजार रुपये, कालेज जाने वाली लड़कियों को 20 हजार रुपये व एक टैबलेट दिया जाएगा
  • कालेज जाने वाली लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.