Move to Jagran APP

Election Results 2018: सीएम रमन सिंह बोले- हार की जिम्मेदारी मेरी, अब वादे पूरे करे कांग्रेस

नतीजे आने से पहले बयानों का दौर शुरू हो गया है। जानिए कौन क्या कह रहा है।

By Vikas JangraEdited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 10:02 AM (IST)Updated: Tue, 11 Dec 2018 08:57 PM (IST)
Election Results 2018: सीएम रमन सिंह बोले- हार की जिम्मेदारी मेरी, अब वादे पूरे करे कांग्रेस
Election Results 2018: सीएम रमन सिंह बोले- हार की जिम्मेदारी मेरी, अब वादे पूरे करे कांग्रेस

नई दिल्ली, जेएनएन। पांचों राज्यों की मतगणना जारी है। मध्यप्रदेश को छोड़कर बाकी राज्यों की तस्वीर साफ हो चुकी है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ रही है तो मिजोरम में एमएनएफ को बहुमत हासिल हो गया है। वहीं, तेलंगाना में कार्यवाहक सीएम चंद्रशेखर राव कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं। नतीजे आते देख बयानों का दौर शुरू हो गया है। जानिए कौन क्या कह रहा है। 

छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वे हार के कारणों की तलाश करेंगे और राज्य में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस जनता से किए अपने वादे पूरे करे। रमन सिंह कुछ देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। 

राज्यों में सरकार बनती देख कांग्रेस नेता उत्साहित है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, 'समर्थन का सैलाब, बदलाव है, दिलों में धड़कता इंकलाब है। बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं।'
Navjot Singh Sidhu

loksabha election banner

मनीष सिसौदिया ने कहा- जुमलेबाजों की विदाई तय है
वहीं, भाजपा को सत्ता से बाहर होते देख आम आदमी पार्टी भी उत्साहित है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया, 'आज के चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि ... 'अच्छे दिन' आएंगे ही नहीं! जुमलेबाज़ों की राष्ट्रीय विदाई तय है।'

केजरीवाल ने कहा- मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी राज की उलटी गिनती शुरू हो गई है।' 

भाजपा सांसद ने बताई हार की वजह
भाजपा सांसद संजय काकड़े ने कहा, 'मैं जानता था कि हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ हार जाएंगे लेकिन मध्यप्रदेश के रुझानों से हैरान हूं। मुझे लगता है कि हम 2014 में पीएम मोदी द्वारा लिए विकास के संकल्प को भूल गए और राम मंदिर, स्टैच्यू के अलावा नाम बदलने पर फोकस हो गया।'
Sanjay kakade
राजस्थान में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। इसके बाद यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी तय करेंगे कि यहां सीएम कौन होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी लेकिन अगर अन्य दल सरकार कांग्रेस में आना चाहें तो उनका स्वागत है। 

ओवैसी ने की केसीआर की तारीफ
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एआईएमआईएम के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'अब ये के.चंद्रशेखर राव की जिम्‍मेदारी बनती है कि राज्‍य में नॉन कांग्रेस सरकार बनाएं। मैं पूरी जिम्‍मेदारी से कहता हूं कि के चंद्रशेखर राव के पास पूरी क्षमता है कि वह सुनिश्चित कर सकें कि अगले लोकसभा चुनाव में गैर कांग्रेसी अस्तित्‍व में आए और इस देश को गैर कांग्रेसी व गैर भाजपा सरकार की जरूरत है।'

ये परिणाम नहीं शुरुआती रुझान हैंः राजनाथ सिंह
दोपहर में तीन राज्यों में कांग्रेस को मिलती बढ़त पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये आंकड़े परिणाम नहीं बल्कि शुरुआती रुझान हैं। नतीजे आने में अभी देर है। हालांकि, उन्होंने विधानसभा जीतने वाली पार्टियों और सदस्यों को बधाई भी दी। 

सिद्धू बोले- इंसानियत की मूरत हैं राहुल
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं। इंसानियत की मूरत हैं, जिन हाथों में भारत की तकदीर आने वाली है, वो हाथ बहुत मजबूत हैं।'

पायलट का दावा, पूर्ण बहुमत की सरकार
विधानसभा चुनाव के रुझानों पर सचिन पायलट ने कहा कि हम राजस्‍थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। किसको क्‍या पद मिलेगा ये आलाकमान तय करेगी। आज ही के दिन राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष बने थे। इसलिए ये जीत राहुल जी के लिए तोहफे की तरह है।

एक और एक हुए ग्यारह तो बड़े-बड़े नौ दो ग्यारह
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह, तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह। 

दिग्विजय बोले- दोपहर बाद ही पता चल पाएगा
सुबह मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'अभी शुरुआती रुझान हैं, दोपहर बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि कौन सरकार बनाने जा रहा है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।'

कांग्रेस की जीत नहीं, लोगों का सरकार के प्रति गुस्साः शिवसेना
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि ये कांग्रेस की जीत नहीं, बल्कि सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा है। कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत है। 

के. कविता ने कहा- हारने वाली पार्टी देती है ईवीएम को दोष
रुझानों में तेलंगाना राष्ट्र समिति को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है। टीआरए की नेता के. कविता ने कहा कि हारने वाली पार्टी हमेशा कहते है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है, यह बिल्कुल झूठ है। यहां तक कि कल चुनाव आयोग ने भी कहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ करना संभव नहीं। लोगों ने टीआरएस को जिताया है, कांग्रेस जो कह रही है वह झूठ है। टीआरएस नेता के कविता ने कहा, 'हमें विश्वास है कि TRS अपने दम पर तेलंगाना में सरकार बनाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.