Move to Jagran APP

असम: मुख्‍यमंत्री सोनोवाल का मंत्रालय विस्‍तार, दो नए मंत्रियों ने ली शपथ

असम में मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने मंत्रालय में दो नए मंत्रियों को शामिल किया है। राज्‍यपाल ने इन दोनों मंत्रियों को शपथ दिलाई।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 09:52 AM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 09:52 AM (IST)
असम: मुख्‍यमंत्री सोनोवाल का मंत्रालय विस्‍तार, दो नए मंत्रियों ने ली शपथ
असम: मुख्‍यमंत्री सोनोवाल का मंत्रालय विस्‍तार, दो नए मंत्रियों ने ली शपथ

गुवाहाटी, प्रेट्र। असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbanand Sonowal) ने शनिवार को अपने मंत्रालय में दो नए चेहरों को शामिल कर अपने मंत्रालय का विस्‍तार किया है। संजय किशन और जोगन मोहन को राज्यपाल जगदीश मुखी (Jagdish Mukhi) ने राजभवन के दरबार हॉल में एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोहन और किशन दोनों ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। ये दोनों पद तपन ऊर्जा मंत्री तपन कुमार गोगोई (Topon Kumar Gogoi) और श्रम मंत्री पल्‍लब लोचन दास (Pallab Lochan Das) द्वारा दिए गए इस्‍तीफे के बाद से खाली थी।

loksabha election banner

बता दें कि मई में लोक सभा के लिए राज्‍य के दो मंत्रियों के चुनाव के बाद मंत्रालय में ये जगह खाली थी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma), संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी (Chandra Mohan Patowary), संस्कृति मंत्री नब कुमार डॉली (Naba Kumar Doley), भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास (Ranjeet Dass) और सांसद क्वीन ओजा (Queen Oja ) और कामख्या प्रसाद तासा (Kamakhya Prasad Tasa) समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

राज्य के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण (Chief Secretary Kumar Sanjay Krishna) ने समारोह का संचालन किया। किशन और मोहन दोनों पहली बार के विधायक निर्वाचित हुए हैं जो क्रमशः तिनसुकिया और महमोरा विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। किशन चाय की खेती करने वाले जनजाति समुदाय से आते हैं, जबकि मोहन अहोम समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन्होंने चाय की खेती करने वाले समुदाय के पल्लब लोचन दास (Pallab Lochan Das) और अहोम समुदाय के तपन गोगोई (Tapan Gogoi) की जगह ली है। ये दोनों क्रमशः तेजपुर और जोरहाट संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा के लिए चुने गए हैं।

इसके साथ ही मंत्रालय में अब कुल 18 सदस्‍य हैं। इनमें मुख्‍यमंत्री व नव निर्वाचित दो मंत्रियों के अलावा भाजपा के 12 और गठबंधन पार्टी असम गण परिषद और बोडो पीपुल्‍स फ्रंट से तीन-तीन मंत्री हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.