Move to Jagran APP

कश्मीर पर रो रहा पाकिस्तान, PM मोदी को मिलेगा UAE का सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद'

एक तरफ जहां पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों का समर्थन जुटाने की कोशिश में लगा है तो दूसरी ओर यूएई पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ जायद पुरस्कार से सम्मानित करने जा रहा है।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Fri, 23 Aug 2019 11:22 AM (IST)Updated: Fri, 23 Aug 2019 12:08 PM (IST)
कश्मीर पर रो रहा पाकिस्तान, PM मोदी को मिलेगा UAE का सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद'
कश्मीर पर रो रहा पाकिस्तान, PM मोदी को मिलेगा UAE का सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद'

नई दिल्ली, आइएएनएस। ऐसे समय में जब पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम दुनिया से समर्थन की कोशिशों में जुटा हुआ है, ऐसे वक्त में पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बड़ा झटका लगा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई की यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' (Order Of Zayed) से सम्मानित किया जाएगा।

loksabha election banner

पीएम मोदी शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर यूएई में रहेंगे, जहां वह आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करने के लिए अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। यूएई की इस यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया जाना है।

इसबार का पुरस्कार है खास
बीते अप्रैल में यूएई ने पीएम मोदी को दिए UAE का सर्वोच्च सम्मान की घोषणा की थी। यूएई ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पीएम मोदी यह प्रतिष्ठित सम्मान दिए जाने की घोषणा की थी। यह अवॉर्ड यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान (Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan) के नाम पर दिया जाता है। यह सम्मान और भी विशेष हो जाता है क्योंकि पीएम मोदी को यह अवॉर्ड खाड़ी देश के नेता की जन्मशती के वर्ष में प्रदान किया जा रहा है।

पिछले चार वर्षों में पीएम मोदी की यह तीसरी यूएई की यात्रा है। पीएम मोदी की यूएई की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पाकिस्तान विशेष रूप से मुस्लिम देशों के भारत के खिलाफ समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

कश्मीर पर UAE का रुख
कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों की ओर से समर्थन जुटाने की पाकिस्तानी कोशिशों को लगातार झटका लग रहा है। कुछ दिनों पहले ही यूएई के भारत में राजदूत अहमद अल बन्ना कि यूएई ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के मोदी सरकार के फैसले में कुछ भी गलत नहीं पाया और यह विशुद्ध रूप से भारत का आंतरिक मामला था।यूएई जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के भारत के फैसले को किसी कुछ अनोखी घटना के रूप में नहीं देखता है बल्कि उसे कश्मीर पर भारत के फैसले को इसे क्षेत्रीय असमानताओं को कम करने के उद्देश्य के रूप में उठाया कदम मानता है।

PM मोदी के कार्यकाल में निखरे भारत-UAE संबंध
यूएई जो खाड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है, एक बड़े भारतीय प्रवासी की मेजबानी करता है और बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों के लिए एक गंतव्य है।भारत-यूएई के संबंधों को 2015 में एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए ऊपर उठाया गया था।फरवरी 2018 में, मोदी ने विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में यूएई का दौरा किया।2017 में गणतंत्र दिवस समारोह में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मुख्य अतिथि थे। भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार 60 अरब डॉलर है और यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.