Move to Jagran APP

Andhra Pradesh Nagar Nigam Chunav 2021: आंध्र प्रदेश नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग, सीएम जगन मोहन रेड्डी की अग्निपरीक्षा

Andhra Pradesh Nagar Nigam Chunav 2021 आंध्र प्रदेश नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग । सुबह 8 बजे से नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरु हुआ। आंध्र प्रदेश नगर निगम चुनाव(Andhra Pradesh Municipal Corporation elections) को जगन मोहन सरकार की पहली अग्निपरीक्षा माना जा रहा है।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 09:43 AM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 10:45 AM (IST)
Andhra Pradesh Nagar Nigam Chunav 2021: आंध्र प्रदेश नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग, सीएम जगन मोहन रेड्डी की अग्निपरीक्षा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी। (फोटो: दैनिक जागरण)

विजयवाड़ा[आंध्र प्रदेश], एएनआइ। आंध्र प्रदेश नगर निगम चुनाव(Andhra Pradesh Municipal Corporation elections) के लिए वोटिंग हुई है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में आज नगर निगम (Municipal council) चुनाव के लिए वोटिंग हुई। आज सुबह 8 बजे से नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ है। इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग (state election Commission) ने सभी तैयारियां पुख्ता कर ली थीं। इस चुनाव को वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के शासन की पहली परीक्षा माना जा रहा है।

loksabha election banner

आंध्र प्रदेश में विजय सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने विजयवाड़ा नगर निगम चुनाव के लिए एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

यह चुनाव वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के शासन की पहली परीक्षा माना जा रहा है। शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब विपक्ष संयुक्त रूप से सरकार पर हमलावर है और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पर नगर निकायों पर कब्जा जमाने के लिए ज्यादती करने, सरकारी तंत्र, खासकर पुलिस के, दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है।

आंध्र प्रदेश में 71 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों और 12 नगर निगमों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें 78.71 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम में एक दशक बाद चुनाव हो रहे हैं। यह उसका विस्तार होने के एक बाद पहला चुनाव है।

विपक्षी पार्टियों की राज्य चुनाव आयोग से मांग

विपक्षी तेदेपा (TDP), बीजेपी (BJP), कांग्रेस, जन सेना, भाकपा (CPI), माकपा (CPI (M)) ने राज्य चुनाव आयोग (SEC) से मांग की है कि वाईएसआर कांग्रेस द्वारा किए गए कथित कदाचार के मद्देनजर पिछले साल जारी चुनाव अधिसूचना को रद्द करें और नई अधिसूचना जारी करें।

वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के शासन की पहली परीक्षा

राज्य चुनाव (SEC) आयोग ने कुछ उन नगरपालिकाओं में विपक्षी उम्मीदवारों को सबूतों के साथ शिकायत दायर करने का मौका दिया है जहां उनसे कथित रूप से जबरन नामांकन वापस कराया गया है, ताकि उनके मामले पर पुनर्विचार किया जा सके। सबकी नजरें गुंटूर नगर निगम, विजयवाड़ा नगर निगम और विशाखापत्तनम नगर निगम के चुनावों पर हैं। इन नगर निकायों के नतीजों को राज्य की विवादित राजधानी के मुद्दे पर जनमत संग्रह के तौर पर देखा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.