Move to Jagran APP

Amit Shah in Shimla : अमित शाह बोले, CAA को लेकर अफवाह फैला रही है कांग्रेस

Amit Shah in Shimla हिमाचल सरकार के जश्न में शामिल होने शिमला पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियाें के बारे में चर्चा की

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 27 Dec 2019 08:21 AM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 02:47 PM (IST)
Amit Shah in Shimla : अमित शाह बोले, CAA को लेकर अफवाह फैला रही है कांग्रेस
Amit Shah in Shimla : अमित शाह बोले, CAA को लेकर अफवाह फैला रही है कांग्रेस

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल की जयराम सरकार आज अपने दो साल के कार्यकाल के पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में जश्न मना रही है। हिमाचल सरकार के इस समारोह में शामिल हो गृहमंत्री अमित शाह जनसभा काे संबोधित करते हुए कहा भारत माता की जय के बाद वीरभूमि और देवभूमि को प्रणाम किया। गृहमंत्री शाह ने कहा सीएए को लेकर कांग्रेस अफवाह फैला रही है। भाजपा की परंपरा है कि जब जनता जनादेश देती है, तो हम हर वर्ष सारा लेखा जोखा लेकर जनता के सामने जाते हैं। यही बात भाजपा को सभी राजनीतिक दलों से अलग बनाती है। 

loksabha election banner

अमित शाह ने अपने संबोधन में सीएए के बारे में कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैला रही है कि नागरिकता संशोधन कानून से अल्पसंख्यक लोगों की नागरिकता जाने वाली है। मैं यहां से राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि इस एक्ट में एक भी जगह किसी की भी नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए।

-1950 में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ, जिसके तहत ये समझौता हुआ कि दोनों देश अपने वहां अल्पसंख्यकों का संरक्षण करेंगे। लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में ऐसा नहीं हुआ। वहां धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को प्रताडि़त होना पड़ा।

-राम जन्मभूमि के लिए भी कांग्रेस की सरकारों ने बहुत टाल-मटोल की, जब भी केस आता था तो कांग्रेस के नेता जाकर बोलते थे अभी नहीं, अभी नहीं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केस चला और निर्णय आया। अब आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर बनने बनने वाला है।

-हम सब बचपन से नारा लगाते थे कि इस देश में दो निशान, दो प्रधान और दो संविधान नहीं चलेंगे। लेकिन वर्षों तक कुछ नहीं हुआ। लेकिन आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया है। आज तिरंगा कश्मीर में आसमान की बुलंदियों को छूता हुआ शान से लहरा रहा है।

-आयुष्मान भारत योजना आज देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए आशीर्वाद सिद्ध हो रही है। हिमाचल में तो जयराम ठाकुर जी ने हिमकेयर योजना औरआयुष्मान भारत योजना का कॉम्बो बनाकर प्रत्येक हिमाचलवासी को इसका लाभ देने का काम किया है।

-आज हिमाचल में एक भी घर ऐसा नहीं है, जहां महिलाओं को लकडिय़ां जलाकर खाना बनाना पड़े। पूरे हिमाचल में गैस का चूल्हा पहुंचाने का काम आज पूरा हो रहा है।

-गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जिसके खाते में 4 परमवीर चक्र गए हैं। देश का पहला परमवीर चक्र भी हिमाचल के खाते में गया है। वीरों के ऐसे राज्य को मैं नमन करता हूं। 

-शिमला के रिज मैदान में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भारत माता की जय के उदघोष के साथ वीरभूमि और देवभूमि को प्रणाम किया। 

-जेपी नड्डा देश के सभी मुसलमान भाई-बहनों से अपील करते हुए कहा कि पहले खुद नागरिकता संशोधन अधिनियम को समझें और फिर दूसरों को भी समझाएं। नहीं तो झूठ और भ्रम फैलाने वाले राजनीतिक दल अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए हमें आपस में यूं ही लड़ाते रहेंगे। अफवाहों से बचें और सच जानें।

-जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि सब चाहते थे कि नागरिकता संशोधन बिल आना चाहिए, लेकिन किसी में इच्छाशक्ति नहीं थी। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इच्छाशक्ति दिखाई और इसके सूत्रधार बने श्री अमित शाह जी और नागरिकता संशोधन कानून 2019 लागू हो पाया।

-हिमाचल सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर रिज मैदान में हो रहे इस विशाल आयोजन में स्मारिका का विमोचन किया गया। सरकार के विकास कार्यो को लेकर 10 मिनट का एक खास वृत्त चित्र भी तैयार किया गया है।

-इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में नागरिकता संशोधन बिल पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सहित राजीव गांधी, मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए कहते रहे पर पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह गया, देश की जनता और बहनों के साथ अत्याचार हुआ तो उनके लिए नागरिकता संशोधन बिल लाया गया और नारे लगाकर लोगों के हाथ खड़े करवाकर ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता के लिये बिल का समर्थन करवाया।

-अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने 2  साल में शानदार काम किया है और 3 साल में और बेहतर काम कर देश में सबसे अव्वल प्रदेश बन जाएगा। 

-इस मौके पर सुरेश भारद्वाज ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह वर्तमान के लौह पुरुष हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर को भारत में शामिल किया। 

-अमित शाह ने सरकार की उपलब्ध्यिों पर तैयार पुस्तिका सेवा और स्वावलंबन का विमोचन किया। गृहमंत्री शाह ने तीन गृहणियों को निशुल्क एलपीजी गैस के दस्तावेज भेंट किए।

-शिमला के ऐतिहाासिक रिज मैदान के टका बैंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सभी वरिष्ठ मंत्रियों ने अमित शाह के आगमन पर उनका स्वागत किया। 

-इस खास मौके पर भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, प्रेम कुमार धूमल और सुरेश कश्यप भी मंच पर मौजूद हैं, सतपाल सत्ती ने वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल को टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। 

- जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल के जश्‍न में भाग लेने के लिए बतौर मुख्‍य अतिथि अमित शाह पहुंच गये हैं, कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर के अलावा कई वरिष्‍ठ नेता भी रिज मैदान में मौजूद हैं । 

गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत

हिमाचल की जयराम सरकार आज अपने दो साल के कार्यकाल के पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में जश्न मना रही है। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में जेपी नड्डा व अनुराग ठाकुर विशेष अतिथि पहुंचे हैं। इस दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अमित शाह को टोपी, अंग वस्त्र पहनाकर व देवरथ स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इसी तरह सतपाल सत्ती ने जेपी नड्डा को टोपी, अंग वस्त्र पहनाकर व देवरथ स्मृति चिंह देकर और सुरेश कश्यप ने अनुराग ठाकुर को टोपी, अंग वस्त्र पहनाकर व देवरथ स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इसके बाद प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के विकास और प्रगति पर डाक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई। इसमें प्रदेश में चल रही योजनाओं पेंशन, जनमंच, हिमकेयर, गृहिणी योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी अटल योजना में बेबी किट इत्यादि दिखाया गया।

जयराम सरकार शुक्रवार को पीटरहॉफ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान अमित शाह गृहिणी सुविधा योजना के तहत तीन गृहिणियों को मुफ्त रसोई गैस का चूल्हा भी देंगे। बता दें कि हिमाचल की जयराम सरकार दस माह में करीब 13656 करोड़ के निवेश को धरातल पर लाने में सफल हुई है। सरकार इसे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के रूप में मना रही है। फरवरी से लेकर सात नंवबर तक के कार्यकाल में इस सरकार ने 96 हजार करोड रुपये के 704 समझौता प्रपत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 

जिनमें से 240 निवेशकों ने काम शुरू कर दिया है। इन एमओयू पर काम शुरू करने वाले निवेशकों को सरकार द़वारा सम्मानित किया जाएगा। अमित शाह दिन में 12 बजकर 30 मिनट पर पीटरहॉफ में निवेशकों से रू-ब-रू होंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। 

जिलों में भी सुनाया जाएगा शाह का भाषण

जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त शिमला शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीनें लगाई गयी है ताकि जनता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुन सके। प्रदेश के सभी प्रवेशद्वारों पर स्वागत गेट बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने रिज पर होने वाली मेगा रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के लोगों के साथ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी रैली में भाग लेंगे। रैली में भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। प्रशासन को यह सुनिश्चित बने के निर्देश दिए गए हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो। यातायात का सुचारू संचालन किया जाए। एंबुलेंस के लिए रास्ते चिह्नित किए गए हैं तथा आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। आम जनता और पर्यटकों को रैली के कारण कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

जारी होगी सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट

जयराम ठाकुर ने कहा कि समारोह के दौरान प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट जारी होगी। विकास पर आधारित वृत्त चित्र भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा पीटरहॉफ में 10 हजार करोड़ के समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रकिंग समारोह होगा। रैली में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए साफ-सफाई सुनिश्चित करने के अतिरिक्त पर्याप्त पेयजल और मोबाइल शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ये रहे मौजूद

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सती, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र धर्माणी, प्रशासनिक सचिव, उपायुक्त अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, विभिन्न विभागों के प्रमुख तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। ए पॉजीटिव की अतिरिक्त ब्लड यूनिटों का इंतजाम रिज पर भाजपा की रैली के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। इसलिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला के ब्लड बैंक में अमित शाह के ब्लड ग्रुप ए पॉजीटिव की अतिरिक्त ब्लड यूनिटों का इंतजाम किया गया है। डॉक्टरों व पैरामेडिकल की टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है।

 Himachal Weather Update: इन जिलों में घने कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, यलो अलर्ट जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.