Move to Jagran APP

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का 'मॉब लिंचिंग' पर विवादित बयान

AIMM Akbaruddin Owaisi on Mob lynching AIMM Akbaruddin Owaisi statement अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादास्पद बयान मॉब लिंचिंग पर विवादास्पद बयान

By Shashank PandeyEdited By: Published: Wed, 24 Jul 2019 02:30 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jul 2019 02:50 PM (IST)
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का 'मॉब लिंचिंग' पर विवादित बयान
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का 'मॉब लिंचिंग' पर विवादित बयान

करीमगर, एएनआइ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी अपने विवादास्‍पद बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मॉब लिंचिंग करने वाले और आरएसएस वाले इसीलिए उनसे डरते हैं। औवैसी ने कहा कि याद रखो दुनिया उसी को डराती है जो डरता है और दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है। सौ सुनार की एक लुहार की। इसीलिए वे अकबरुद्दीन से नफरत क्‍यों है क्‍योंकि वे डरते हैं।' इस दौरान उन्‍होंने '15 मिनट' वाली बात भी दोहराई।

loksabha election banner

करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग पर मुसलमानों को शेर बनने की सलाह दी और एक बार फिर अपनी 15 मिनट वाली बात दोहराई। उन्‍होंने कहा कि दुनिया उसी को डराती है जो डरता है और दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मॉब लिंचिंग करने वाले और आरएसएस वाले इसीलिए उनसे डरते हैं। उन्‍होंने कहा, 'उन्‍होंने मुसलमानों को शेर बनना होगा ताकि कोई चायवाला उनके सामने खड़ा न हो सके। लोग आज कह रहे हैं कि मॉब लिंचिंग। मैं अपने लोगों से कहता हूं कि आप लोग इतने परेशान हैं, परेशान मत हो। नौजवानों मैं आपसे कहूंगा कि जो हम यहां करेंगे, उसके बदले में जन्‍नत या जहन्‍नूम मिलेगी। शहीद जन्‍नतों की जन्‍नत जाता है। नौजवानों वे नारा कुछ भी लगवाएं तुम सिर्फ अल्‍लाह का नाम लो।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.