Move to Jagran APP

लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने किया CAA का विरोध, बोले- मैं घुसपैठिया नहीं घुसपैठियों का बाप हूं

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में CAA के खिलाफ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार नागरिकता के नाम पर समाज को बांट रही है...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Tue, 04 Feb 2020 05:37 PM (IST)Updated: Tue, 04 Feb 2020 10:55 PM (IST)
लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने किया CAA का विरोध, बोले- मैं घुसपैठिया नहीं घुसपैठियों का बाप हूं
लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने किया CAA का विरोध, बोले- मैं घुसपैठिया नहीं घुसपैठियों का बाप हूं

नई दिल्‍ली, पीटीआइ/एएनआइ। संशोधित नागरिकता कानून को लेकर मचे सियासी हंगामे के बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि CAA सिटिजनशिप देता भी है और लेता भी है। असम में पांच लाख मुस्लिमों के नाम नहीं आए लेकिन सरकार असम के बंगाली हिंदुओं को नागरि‍कता देना चाहती है। मैं घुसपैठिया नहीं घुसपैठियों का बाप हूं... एनपीआर और एनआरसी एक ही है। 

loksabha election banner

ओवैसी ने मंगलवार को राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) एक ही हैं और एक ही चीज है।ओवैसी ने लोकसभा में कहा, 'अगर एनपीआर बनेगा तो एनआरसी भी बनेगा। प्रधानमंत्री कहते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) किसी की नागरिकता नहीं लेता, यह नागरिकता देने के लिए है। लेकिन सीएए नागरिकता देने के साथ-साथ छीनता भी है। असम में पांच लाख मुस्लिमों के नाम शामिल नहीं हुए? लेकिन आप बंगाली हिंदुओं को नागरिकता देना चाहते हैं। एनआरसी और एनपीआर एक ही चीज है।'

देश में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह मुस्लिम महिलाओं के भाई हैं। आज जब मुस्लिम महिलाएं उनके खिलाफ खड़ी हो रही हैं तो भाई चिंतित क्यों हो रहा है? देश में वर्तमान माहौल जर्मनी के 1933 और 1938 के समान है।'

मालूम हो कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था। आज पहली बार उच्च सदन में शून्यकाल चला। इस दौरान विपक्षी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य CAA और NRC पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। शून्यकाल के आखिर में तृणमूल सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार भी किया। 

गौरतलब है कि दिल्‍ली के शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीने से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इससे नोएडा को दिल्‍ली से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से ब्‍लॉक हो गई है जिससे लोगों को भारी अ‍सुविधा का समना करना पड़ रहा है। दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार भी जोरों पर है। ऐसे में इसे लेकर सियासत भी खूब हो रही है। संसद का सत्र भी जारी है जिसमें CAA के खिलाफ विपक्ष लामबंद है। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस मामले को लगातार उठाने की कोशिश कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में आयोजित एक चुनावी जनसभा में शाहीन बाग के मसले पर कहा था कि यह संयोग नहीं प्रयोग है। एक सुनियोजित साजिश के तहत देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग को बचाया जा रहा है। आज मंगलवार को भाजपा उम्‍मीदवार कप‍िल‍ मिश्रा ने ट्वीट कर केजरीवाल और ओवैसी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा... केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बिना नाम लिए केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हनुमान जी से आज के लंकेश्वर भी भयभीत होते हैं। बोलो महाबली श्री हनुमान की जय... 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.