Move to Jagran APP

ट्रंप को नमस्ते कहने के लिए 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान पुलिस के पास नहीं होंगे हथियार

दूरदर्शन मोटेरा स्टेडियम से 90 कैमरों से नमस्ते ट्रंप का कवरेज करेगा। राष्ट्रपति ट्रंप व प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में करीब 20 हजार अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 08:44 PM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 09:26 PM (IST)
ट्रंप को नमस्ते कहने के लिए 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान पुलिस के पास नहीं होंगे हथियार
ट्रंप को नमस्ते कहने के लिए 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान पुलिस के पास नहीं होंगे हथियार

शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात पहुंचकर स्टेडियम में चल रही तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शाह तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। प्रदेश के गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने उन्हें तैयारियों से अवगत कराया।

loksabha election banner

हवाई अड्डे पर मोदी करेंगे ट्रंप की अगवानी

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने बताया कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोदी सुबह 11 बजे हवाई अड्डा आएंगे। 40 मिनट बाद ट्रंप परिवार सहित यहां पहुंचेंगे। सेना के तीनों विंग उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।

मोदी-ट्रंप का रोड शो एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम होते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेगा

मोदी और ट्रंप रोड शो करते हुए एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम और वहां से सीधे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। साबरमती आश्रम पहले ट्रंप के कार्यक्रम में शामिल नहीं था। इसे बाद में जोड़ा गया। महात्मा गांधी 1917 से 1930 तक यहीं रहते थे। वीआइपी मेहमान, मीडिया व अन्य लोग बसों के जरिये निर्धारित रूट से ही स्टेडियम पहुंचेंगे।

रोड शो के दौरान गुजरात पुलिस के पास नहीं होंगे हथियार

अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां अपनी तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। स्टेडियम की सुरक्षा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने अपने हाथ में ले ली है। रोड शो के दौरान गुजरात पुलिस को हथियार रखने की मंजूरी नहीं होगी।

रोड शो के लाइव प्रसारण के लिए बिछी 35 किमी फाइबर केबल, 20000 सुरक्षाकर्मी तैनात

देश व दुनिया में रोड शो के लाइव प्रसारण के लिए 35 किमी फाइबर केबल बिछाया गया है। करीब 80 कैमरों से प्रसारण होगा। वहीं दूरदर्शन मोटेरा स्टेडियम से 90 कैमरों से नमस्ते ट्रंप का कवरेज करेगा। राष्ट्रपति ट्रंप व प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में करीब 20 हजार अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति का किया जाएगा भव्य स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद तैयार है। सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां एक रोड शो करेंगे और मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के तहत दोनों नेता लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप परिवार की अगवानी करेंगे। योजना के अनुसार, ट्रंप और मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से 22 किलोमीटर का रोड शो करेंगे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जाएगा।

भारत डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए उत्सुक

भारत डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। यह सम्मान की बात होगी कि वह कल हमारे साथ होंगे, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम से होगी-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

नमस्ते ट्रंप पर खर्च होंगे सौ करोड़

कार्यक्रम पर करीब एक सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। सबसे अधिक 60 करोड़ रोड को दुरुस्त करने पर, 10 करोड़ ट्रांसपोर्ट व चाय-नाश्ता, 20 करोड़ रुपये सुरक्षा और छह करोड़ रुपये मार्ग व स्टेडियम के साज श्रृंगार पर खर्च होंगे।

थीम सांग-मोदी का दम, नमस्ते ट्रंप

स्टेडियम में लोक कलाकार थीम सांग-मोदी का दम, नमस्ते ट्रंप पेश करके दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे। गांधीजी का प्रिय भजन वैष्णव जन भी यहां गाया जाएगा।

खास मेहमान

महानायक अमिताभ बच्चन, सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर आदि कार्यक्रम के खास मेहमान होंगे।

रोड शो का रूट-1

अहमदाबाद हवाई अड्डा, होटल ताज उम्मेद, डफनाला, रिवरफ्रंट, सुभाष ब्रिज, साबरमती गांधी आश्रम।

रोड शो का रूट-2

एयरपोर्ट सर्कल होटल उम्मेद से इंदिरा ब्रिज, भाट गांव 3 रास्ता, कोटेश्वर मंदिर, स्टेडियम।

यह है राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यक्रम

24 फरवरी, सोमवार

11.40 बजे : ट्रंप अहमदाबाद आएंगे

12.15 बजे : साबरमती आश्रम जाएंगे

1.05 बजे : नमस्ते ट्रंप में भाग लेंगे

3.30 बजे : आगरा के लिए रवाना होंगे

4.45 बजे : आगरा पहुंचेंगे

5.15 बजे : ताजमहल का दीदार करेंगे

6.45 बजे : दिल्ली के लिए रवाना होंगे

7.30 बजे : दिल्ली पहुंचेंगे

25 फरवरी, मंगलवार

10.00 बजे : राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत

10.30 बजे : राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि

11.00 बजे : हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भेंट

12.40 बजे : हैदराबाद हाउस में समझौतों का आदान-प्रदान, प्रेस वक्तव्य

7.30 बजे : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में बैठक

10.00 बजे : स्वदेश रवाना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.