Move to Jagran APP

संवैधानिक पद पर नरेंद्र मोदी के शानदार बीस वर्ष, जानें- विकास पथ पर उनकी उपलब्धियांं

नरेंद्र मोदी ने अपने गौरवशाली कार्यकाल के दौरान देश को काफी कुछ दिया है। पहले गुजरात और फिर देश की कमान संभालने वाले मोदी को आज दुनिया एक ऐसे नेता के तौर पर जानती है जो हमेशा विकास के पथ पर अग्रसर रहता है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Thu, 07 Oct 2021 01:13 PM (IST)Updated: Thu, 07 Oct 2021 03:01 PM (IST)
संवैधानिक पद पर नरेंद्र मोदी के शानदार बीस वर्ष, जानें- विकास पथ पर उनकी उपलब्धियांं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्‍व में एक गहरी छाप छोड़ी है।

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में बेहद सम्‍मान की निगाह से देखा जाता है। इसका जीता जागता सबूत है कि वो दुनिया की दस सबसे लोकप्रिय हस्तियों में न सिर्फ शामिल हैं बल्कि शीर्ष पर भी हैं। इसकी वजह केवल उनका देश का प्रधानमंत्री होना ही नहीं है बल्कि वो प्रयास हैं जिनकी बदौलत उन्‍होंने देश को एक नया मुकाम दिलाया है। नरेंद्र मोदी को संवैधानिक पद पर दो दशक बीत चुके हैं। ये एक बड़ा सफर रहा है। 

loksabha election banner

उनका ये सफर गुजरात से शुरू हुआ था। गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहते हुए उन्‍होंने राज्‍य में विकास की एक नई परिभाषा को जन्‍म दिया था। इसलिए ही गुजरात मॉडल आज देश में विकास के मजबूत मॉडल के रूप में जाना जाता है। उन्‍होंने विकास की जो राह बतौर सीएम गुजरात में दिखाई थी उस पर चलकर ये राज्‍य आज देश तेजी से विकास करने वाले कुछ चुनिंदा राज्‍यों में शामिल है।  

बतौर गुजरात सीएम

  • सेवा और समर्पण के इस सफर में वो वक्‍त भी आया जब 2001 के भीषण भूकंप से न सिर्फ गुजरात बल्कि भारत का बड़ा हिस्‍सा बुरी तरह से हिल गया था। इस भूकंप ने गुजरात को जबरदस्‍त आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया था। लोगों को जान-माल की हानि हुई थी। लेकिन नरेंद्र मोदी ने बिना देर लगाए गुजरात को दोबारा पटरी पर लाने के लिए दिन रात एक कर दिया था।
  • इन दो दशकों के दौरान राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था और और कृषि में जबरदस्‍त बदलाव आया था।
  • दुनिया के लिए गुजरात निवेश करने की पहली पसंद बना था। गुजरात में निवेश के अवसर के साथ इसको सुलभ बनाने के लिए कई तरह के सुधार भी किए गए।
  • महिलाओं के विकास के लिए गुजरात एक नई पहचान बना। राज्‍य के आदिवासियों को विकास की राह में शामिल कर उन्‍हें जहां नई पहचान मिली वहीं राज्‍य को आर्थिक विकास की राह में तेजी मिली।
  • गुजरात के सीएम रहते हुए राज्‍य को निर्बाध बिजली आपूर्ति की गई। किसानों को को भी इसका पूरा लाभ मिला। इसके लिए कई बड़े बदलाव भी किए गए।
  • नर्मदा के पानी का भरपूर इस्‍तेमाल करते हुए ये भी ध्‍यान रखा गया कि कहीं किसी भी तरह से पर्यावरण संबंधी नुकसान राज्‍य या पड़ोसी राज्‍यों को न झेलना पड़े।
  • लोगों के जीवन स्‍तर को उठाने में गुजरात देश के लिए एक नए चेहरे के रूप में सामने आया।

बतौर पीएम 

  • देश के विकास के लिए नेशन फर्स्‍ट का दिया नारा। 
  • नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को बैंकों से जोड़ा जिन्‍होंने पहले इस तरफ रुख नहीं किया था। इसके अलावा उनको इंश्‍योरेंस की सुविधा दी गई और गरीबों को काम शुरू करने के लिए सहज ऋण उपलब्‍ध करवाया।
  • हर गांव और कस्‍बे को बिजली और सड़कों के जाल से आपस में जोड़ा गया।
  • खुले में शौच के खिलाफ एक मुहिम चलाई गई। इससे मुक्ति दिलाने के लिए करोड़ों शौचालय बनाए गए। हर घर में पीने का साफ पानी पहुंचाया गया।
  • साफ सफाई को लेकर देश की जनता के बीच जागरुकता फैलाई गई। इसको एक अभियान के तौर पर सभी से जोड़ा गया। खुद पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी ने हाथों में झाड़ू उठाई और गंदगी और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सफाई अभियान छेड़ा।
  • देश के हर गरीब को एलपीजी कनेक्‍शन देकर न सिर्फ उन्‍हें कोयला, लकड़ी के जलने पर निकलने वाले जानलेवा धुएं से मुक्ति दिलाई बल्कि उनका जीवन स्‍तर भी सुधारा।
  • किसानों को फसलों के इश्‍योरेंस की सुविधा दी गई। उन्‍हें खेत की मिट्टी की जांच कराने और कौन सी फसल कब और कैसे उगाई जाए इसकी जानकारी देने की सहूलियत और सुविधा दी गई।
  • भारत को 21वीं सदी में आधुनिक भारत बनाने की तरफ कदम बढ़ाया गया। इसके तहत डिजीटल पैमेंट को बढ़ावा दिया गया।
  • JAM Trinity,यूपीआई और कोविन एप से दुनिया के सामने एक नया भारत लाने की कोशिश की गई। कोविन एप को विश्‍व स्‍तर पर सराहा गया।
  • हर गांव को ब्राडबैंड से जोड़ा गया। गांव के विकास के लिए तय समय के भीतर लक्ष्‍य निर्धारित हुए।
  • पीएलआई स्‍कीम से भारत को मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब बनाने की शुरुआत की गई। यही वजह है कि आज भारत विश्‍व की तेजी से उभरती हुई अर्थव्‍यवस्‍था है। 
  • देश को विकास की राह पर आगे ले जाने के मकसद से कई बड़े और कठिन फैसले भी लिए गए।
  • पीएम किसान योजना से देश के किसानों को जोड़ा गया।
  • जीएसटी, आईबीसी, श्रम कानून को मजबूत बनाया गया। कई ऐसे कानून जो विकास की राह में रुकावट थे उन्‍हें खत्‍म कर दिया गया।
  • आतंकवाद का डटकर मुकाबला किया गया और करारा जवाब दिया गया।
  • जम्‍मू कश्‍मीर के मुद्दे पर पड़ोसी देशों को कड़ा संदेश दिया गया और उनसे हथियाई गई जमीन को छोड़ने को कहा गया।
  • तीन तलाक को खत्‍म कर इसको अवैध घोषित किया गया। इससे मुस्लिम महिलाओं के जीवन में एक नयापन आया।
  • वर्षों पुराने राम मंदिर के मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से हल कर देश और दुनिया को एक नई मिसाल दी गई।
  • योग को दुनिया ने पहचाना और सराहा।
  • देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सेनाओं को आधुनिक बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए हर संभव फैसले लिए गए और उन्‍हें अमल में लाया गया। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.