Move to Jagran APP

Coronavirus Outbreak in Parliament: मीनाक्षी लेखी सहित दो दर्जन सांसद पाए गए कोरोना संक्रमित

Coronavirus Outbreak in Parliament of India मानसून सत्र में मीनाक्षी लेखी सहित दो दर्जन सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Mon, 14 Sep 2020 03:46 PM (IST)Updated: Mon, 14 Sep 2020 07:52 PM (IST)
Coronavirus Outbreak in Parliament: मीनाक्षी लेखी सहित दो दर्जन सांसद पाए गए कोरोना संक्रमित
Coronavirus Outbreak in Parliament: मीनाक्षी लेखी सहित दो दर्जन सांसद पाए गए कोरोना संक्रमित

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मीनाक्षी लेखी सहित दो दर्जन सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को मानसून सत्र का पहला दिन रहा। दो दर्जन से ज्यादा सांसद व लगभग चार दर्जन संसदीय कर्मचारी व अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। सोमवार को भी वह संसद नहीं आए थे। कोरोना टेस्ट के बाद ही संसद आने की अनुमति का फैसला सही साबित हुआ है।

prime article banner

सभी सांसदों, कर्मचारियों व पत्रकारों को टेस्ट रिपोर्ट के साथ आने को कहा गया था। जो नेगेटिव थे, केवल उन्हें ही अनुमति मिली। बताया जाता है कि दो दर्जन से ज्यादा सांसद पॉजिटिव पाए गए है। सभी संबद्ध लोगों के लिए संसदीय परिसर में टेस्ट की सुविधा लगातार बरकरार रहेगी। सूत्रों के अनुसार, स्थिति को देखते हुए एक सप्ताह के बाद फिर से टेस्ट के लिए भी कहा जा सकता है।  

कोरोना संक्रमित सांसदों में अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी शामिल हैं। भाजपा के कई सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें शिवसेना, डीएमके और वाईआरएससी के भी सांसद कोरोना संक्रमित हैं।

मानसून सत्र शुरू होने से पहले सांसदों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इनमें से अभी तक 17 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना टेस्ट का इंतजाम 13 और 14 अगस्त को संसद परिसर में ही किया गया था। सांसदों तथा कर्मचारियों समेत 4000 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है।

ये सांसद पाए गए कोरोना से संक्रमित

मीनाक्षी लेखी (भाजपा), प्रवेश साहिब सिंह (भाजपा), सत्यपाल सिंह (भाजपा), सुखबीर सिंह (भाजपा), सुकांता मजूमदार (भाजपा), अनंत हेगड़े (भाजपा), जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (भाजपा), रामशंकर कठेरिया (भाजपा), प्रताप राव पाटिल (भाजपा), विद्युत बरन महतो (भाजपा), प्रधान बरुआ (भाजपा), रोडमल नागर (भाजपा) हनुमान बेनीवाल (आरएलपी), जी माधवी (वाईआरएससी), प्रताप राव जाधव (शिवसेना), एन रेडेप्पा (वाईआरएससी), और सेल्वम जी (डीएमके)।

कोरोना संकट के बीच इस बार के मानसून सत्र में एहतिहात बरतने के निर्देश दिए गए थे। आज से ही संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है, जो कि 18 दिनों तक चलेगा। 

वहीं, इस बीच आज मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में कोरोना संकट पर बहस हुई। कोरोना वायरस पर लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अधिकतम मामले और मौतें मुख्य रूप से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात से हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों की वजह से देश में कोरोना को सीमित करने में कामयाबी मिली। प्रति 10 लाख जनसंख्या पर भारत में 3,328 मामले हैं और 55 मौतें हैं, जो दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.