Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown: भारत की सीमा पर नई चौकियां बना रहा नेपाल Gorakhpur News

नेपाल सरकार प्रति एक किलोमीटर पर अस्थाई चौकियों का निर्माण करा रही है। इन चौकियों पर नेपाल प्रहरी दल के जवान तैनात किए जाएंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Thu, 16 Apr 2020 10:46 PM (IST)Updated: Fri, 17 Apr 2020 04:32 PM (IST)
Coronavirus Lockdown: भारत की सीमा पर नई चौकियां बना रहा नेपाल Gorakhpur News
Coronavirus Lockdown: भारत की सीमा पर नई चौकियां बना रहा नेपाल Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नेपाल सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। सीमा पर लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने के लिए नेपाल सरकार प्रति एक किलोमीटर पर अस्थाई चौकियों का निर्माण करा रही है। इन चौकियों पर नेपाल प्रहरी दल के जवान तैनात किए जाएंगे। नेपाल के इस कदम से पगडंडियोंं से आवाजाही पर पूर्ण रूप से अंकुश लग जाएगा।

loksabha election banner

महराजगंज जिले से सटे नेपाल सीमा पर शुरू हुआ निर्माण

महराजगंज से लगी नेपाल की रुपनदेही व नवलपरासी जिले की 84 किमी सीमा पर अस्थाई चौकियों का निर्माण गुरुवार को आरंभ हो गया है। भारत की तरह नेपाल में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। दोनों देशों की सीमा भी सील है, लेकिन पगडंडी का लाभ उठाकर लोग आते-जाते रहे हैं। भैरहवा के डीएसपी मान बहादुर शाही ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए नेपाल सीमा पर अस्थाई चौकी बनाने का काम शुरू  कराया गया है।

आवागमन को रोकने के लिए हाे रहा काम

एडीजी जोन दावा शेरपा का कहना है कि संक्रमण रोकने के लिए दोनों देशों की सीमा पूरी तरह से सील की गई है। भारतीय सीमा में पगडंडी को पहले ही बंद कर दिया गया था। नेपाल पुलिस भी अपनी तरफ से इस तरह के इंतजाम कर रही है। ऐसा लोगों की आवाजाही रोकने के लिए किया जा रहा है।

कानपुर से पैदल चलकर  तीन नेपाली पहुंचे नौतनवा

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा बाईपास पर गुरुवार को तीन लोगों को इंस्पेक्टर परमाशंकर ने गश्त के दौरान पूछताछ में पकड़ लिया। जिनको नौतनवा इंटर कालेज के क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच करने पर तबीयत खराब पाई गई। तीनों व्यक्ति कानपुर से पैदल नौतनवा पहुंचे हैं। पड़ोसी मुल्क नेपाल के जिला कपिलवस्तु तौलिहवा निवासी मो.अली(32) कानुपर उ.प्र. में बेल्डिंग का कार्य करता है। वहीं बागलूंग नेपाल निवासी अभिषेक (21) व प्रेम (20) अकबरपुर कानपुर के एक होटल में कार्य करते हैं। लॉक डाउन खुलने के इंतजार में पैदल ही यात्रा तय कर नौतनवा पहुंचे। चिकित्सक डा.राजीव शर्मा ने बताया कि तीनों  व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीङ्क्षनग से जांच हुई है। जिसमें फीवर  मिला है, दवा दी गई है, शाम को जांच के उपरांत स्वस्थ्य ठीक नहीं हुआ तो महराजगंज जिला अस्पताल भेजा जाएगा।

पांच भारतीयों को एसएसबी-पुलिस ने पकड़ा 

महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा श्यामकाट गांव के करीब पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम नेपाल से भारत में प्रवेश करते पांच व्यक्तियों को पकड़कर लिया गया है। सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सुभाष, जितेंद्र कुमार धर्मेंद्र बसंतपुर नेपाल में काम करते हैं। जो रायबरेली के निवासी हैं। महेश निवासी अड्डा बाजार व पप्पू पासवान निवासी केवलापुर जिला महराजगंज भी नेपाल में एक फैक्ट्री मे काम करते थे। चिकित्सीय जांच में पांचों स्वस्थ्य पाए गए, जिन्हें नौतनवा इंटर कालेज क्वारंटाइन सेंटर पर सुरक्षित रखा गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.