Move to Jagran APP

विरोधी भी हुए धौनी के कायल

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भले ही कप्तान के रूप में दबाव में हों लेकिन बल्लेबाजी में निचले क्रम में उनकी मैच को अंजाम तक पहुंचाने की काबिलियत के कारण उनके विरोधी भी एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी गणना सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में कर रहे हैं।

By Edited By: Published: Wed, 15 Feb 2012 05:13 PM (IST)Updated: Wed, 15 Feb 2012 05:13 PM (IST)
विरोधी भी हुए धौनी के कायल

ब्रिसबेन। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भले ही कप्तान के रूप में दबाव में हों लेकिन बल्लेबाजी में निचले क्रम में उनकी मैच को अंजाम तक पहुंचाने की काबिलियत के कारण उनके विरोधी भी एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी गणना सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में कर रहे हैं।

prime article banner

आंकड़ों और तुलनात्मक रूप से काफी तथ्य मौजूद हैं जो धौनी को शानदार फिनिशर बनाते हैं। इसके अलावा उन्होंने 189 कैच, 69 स्टंपिंग और कई रन आउट भी किए हैं जबकि कप्तानी की भूमिका भी निभाते हैं। श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने कल रात उस समय विश्वास ही नहीं कर पाए जब धोनी ने मैच टाई करवा दिया। जयवर्धने ने कहा, अगर आप गेंद को एक इंच इधर या उधर फेंकते हो तो धोनी जैसा खिलाड़ी आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। वह शानदार फिनिशर है, वह धैर्य और संयम के साथ खेलता है। आंकड़े भी धोनी के समर्थन में हैं। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी की मौजूदगी में जो 49 मैच जीते हैं उसमें यह विकेटकीपर बल्लेबाज 30 बार नाबाद रहा और इस दौरान उन्होंने 104.89 की औसत से रन बनाए। धौनी के शीर्ष विरोधी माइकल बेवन, लांस क्लूसनर, अब्दुल रज्जाक और जोंटी रोड्स औसत के मुकाबले में उनके आसपास भी नहीं हैं। धौनी अपने करियर में 200 मैचों में 50 बार यानी प्रत्येक चौथे मैच में नाबाद रहे हैं। उन्होंने अब तक 44 अर्धशतक और सात शतक बनाए हैं यानी प्रत्येक चौथी पारी में वह कम से कम अर्धशतक बनाते हैं। धौनी ने 51.41 की औसत से 6632 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.32 का रहा है। बेवन का औसत 53.58 के साथ धौनी से बेहतर है लेकिन वह 74.16 के स्ट्राइक रेट के साथ भारतीय कप्तान से काफी पीछे हैं।

युवराज सिंह का स्ट्राइक रेट 87.60 का है लेकिन फिर उनका 37.62 का औसत धौनी के आसपास भी नहीं है। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को भी निराशा हाथ लगी जब धोनी ने अंतिम ओवर में जरूरी 13 रन जुटा लाए। क्लार्क ने कहा, धोनी शानदार खिलाड़ी है। उसके आंकड़े यह दर्शाते है। वह काफी अच्छा स्ट्राइक है और आपने अंतिम ओवर में क्लिंट मैकाय पर लगाए छक्के के साथ यह देखा होगा। धौनी हालांकि स्वयं युवराज सिंह की मैच को अंजाम तक पहुंचाने की क्षमता से प्रभावित हैं। धौनी ने कहा, निचले क्रम में सिर्फ एक बल्लेबाज निरंतरता से रन बना पाया है और वह छठे नंबर पर युवराज सिंह है। यह बल्लेबाजी करने के लिए काफी मुश्किल क्रम है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.