समालखा। गुरुद्वारा नानक दरबार साहिब में गुरु हरगोबिंद साहिब का 417 वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर धार्मिक दिवान सजाए गए। भाई हरबंस सिंह और रमेश सिंह ने गुरबाणी का गुणगान किया।

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगतार सिंह बिल्ला ने प्रकाश पर्व पर सभी गुरू भक्तों को लख-लख बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में नौजवान पीढ़ी को साधु संगत में आने की जरूरत है। गुरु जी के हुकमनामे तथा अरदास के बाद भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। जिसमें साध संगत ने लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमरजीत सिंह, प्रिंस, शेर सिंह, शाम सिंह, मोहन कुमार, नरेश गुलाटी, गुलजार सिंह, राकेश शर्मा, कुलदीप सिंह, यशपाल, रणबीर कपूर, गुरविंद्र पाल सिंह, अमित छाबड़ा आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर