WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। लेकिन देशभर में लॉकडाउन के बाद सभी सोशल मीडिया और इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल पहले से ज्यादा बढ़ गया है। वहीं, हैकर्स भी COVID-19 का सहारा लेकर यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगाने की कोशिश में है। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि हम अपने अकाउंट्स को सुरक्षित रखें।
इस तरह अपने WhatsApp को करें डबल सिक्योर, ऐसे एक्टिव करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर

WhatsApp को करें डबल सिक्योर

Two-step verification फीचर आएगा बेहद काम
WhatsApp की बात करें तो Two-step verification एक बेहद अहम फीचर है जिसके जरिए आप अपने अकाउंट सिक्योर रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जाए।

इस तरह एक्टिवेट करें Two-step verification फीचर
Two-step verification फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp में जाना होगा। इसके बाद Settings पर टैप करना होगा।

फीचर को करें इस तरह का इस्तेमाल
अब जो विंडो ओपन होगी उसमें से आपको Account पर टैप करना होगा। इसके बाद Two-step verification फीचर पर टैप कर इसे Enable कर दें।

6 डिजिट का पिन नंबर करें सेट
Enable पर टैप करने के बाद आपको एक विंडो दिखाई देगी जिसमें आपको 6 डिजिट का पिन नंबर एंटर करना होगा। यह नंबर आपसे दो बार पूछा जाएगा। यह पिन नंबर आपको अपना मोबाइल नंबर किसी दूसरी डिवाइस (WhatsApp) में रजिस्टर करने में काम आएगा। ऐसे में इसे हमेशा याद रखें।

ई-मेल आईडी है वैकल्पिक लेकिन अहम भी
इसके बाद आपसे आपकी ई-मेल आईडी पूछी जाएगी। ई-मेल आईडी भी आपको दो बार एंटर करनी होगी। हालांकि, यह विकल्प वैकल्पिक है लेकिन अहम भी। अगर आप कभी अपना 6 डिजिट का पिन भूल जाते हैं तो यह Two-step verification फीचर को फोन से डिसेबल करने में काम आएगा जिससे आप अपना अकाउंट दोबारा चला पाएंगे।

पिन भूलने पर काम आएगा ई-मेल वेरिफिकेशन
ध्यान रहे कि ई-मेल एड्रेस एकदम सही दें जिससे अगर आप कभी पिन भूल भी गए तो भी आप अकाउंट को रिकवर कर पाएंगे। साथ ही अगर आपके पास Two-step verification को डिसेबल करने का ई-मेल आया है जिसे आपने नहीं भेजा है तो उस पर क्लिक न करें। ऐसा हो सकता है कि कोई आपका अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा हो।
a