अगर आप WhatsApp Web में डार्क मोड थीम को इनेबल करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपना ऐप अपडेट करना होगा। आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं।
WhatsApp Web में डार्क मोड थीम का करना है उपयोग, तो फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

WhatsApp Web में डार्क मोड थीम ऐसे करें इनेबल

डेस्कटॉप पर ओपन करें WhatsApp
ऐप अपडेट होने के बाद अपने डेस्कटॉप पर WhatsApp ओपन करें जिसके लिए web.whatsapp.com पर जाना होगा। इसके आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप केवल स्कैन की मदद से WhatsApp वेब वर्जन को ओपन कर सकेंगे।

WhatsApp Web पर सेटिंग में जाएं
जैसे ही आपका WhatsApp डेस्कटॉप पर ओपन होगा, वहां लेफ्ट साइड विंडो के टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट्स नजर आएंगे। इन डॉट्स पर टैप करने पर कुछ विकल्प मिलेंगे। इनमें से सेटिंग्स के विकल्प पर टैप करें।

मिलेंगे कुछ विकल्प
WhatsApp Web में सेटिंग्स ओपन होने के बाद वहां आपको नोटिफिकेशन, थीम, वॉलपेपर और ब्लॉक के विकल्प मिलेंगे। इनमें से आपको थीम पर क्लिक करना है।

इनेबल होगा डार्क थीम
थीम पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें लाइट और डार्क का ऑप्शन दिया गया है। इसमें डार्क ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp डार्क थीम में कंवर्ट हो जाएगा।
a