क्या आपको ये लगता है कि आपका स्मार्टफोन परफेक्ट फोटो नहीं खींचता, ऐसा नहीं है। आपके फोन से भी बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है। तो अगर आपको फोटोग्राफी करने का शौक है तो हम आपको कुछ फोटोग्राफी टिप्स देने जा रहे हैं जो काफी असरदार साबित हो सकते हैं।
अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल कैमरा से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी

अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल कैमरा से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी

अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल कैमरा से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी
सनग्लास का इस्तेमाल सनग्लास को कैमरा लेंस के सामने लगा दें, इससे फोटो में पोलराइज्ड फिल्टर जैसा इफेक्ट आ जाएगा।

अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल कैमरा से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी
कैमरा लैंस पर पानी का ड्रॉप मैक्रो फोटोग्राफी के लिए ये ट्रिक बहुत ही कारगर साबित हो सकती है।

अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल कैमरा से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी
कार्डबोर्ड होल अगर आपको फोटोग्राफी में विंटेज इफेक्ट पसंद है तो कैमरा लेंस के सामने कार्डबोर्ड में होल करके रख सकते हैं

अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल कैमरा से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी
पोट्रेट फोटो के लिए व्हाइट बॉल का इस्तेमाल लेंस को हाथ से कवर करें जिससे एक्सपोजर ठीक से सेट हो पाए, फिर व्हाइट बैकग्राउंड में पोट्रेट फोटो खींचे।

अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल कैमरा से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी
कटऑउट और फ्रेम्स किसी कार्डबोर्ड या प्लेन व्हाइट पेपर से कटआउट बनाकर फ्रेम फोटोग्राफी की जा सकती है।

अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल कैमरा से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी
ट्राइपोड अगर आपके पास ट्राइपोड नहीं है और आप अपने स्मार्टफोन के लिए ट्राइपोड बनाना चाहते हैं तो आप बाइन्डर क्लिप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल कैमरा से ऐसे करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी
रिफ्लेक्टर स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करते समय रिफ्लेक्टर की जगर थर्माकॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
a