2016 के सीज़न में, एबी डीविलियर्स ने IPL-14 में डेविड मिलर के सर्वाधिक कैच के रिकॉर्ड को पछाड़ा और 16 मैचों में 19 कैच लपके थे।
IPL 2021 का रोमांच शुरू होने में बस एक दिन शेष, जानें- इससे जुड़े मजेदार फैक्ट्स
5 photos | Published Thu, 08 Apr 2021 10:22 AM (IST)


RCB ने 2008 में विराट कोहली को एक कैचमेंट खिलाड़ी के रूप में चुना और उन्होंने तब से उन्हें हर सीजन में बरकरार रखा है।

प्रवीण कुमार ने बैंगलोर में RCB और KKR के बीच शुरुआती खेल में गांगुली को IPL की पहली गेंद फेंकी। केकेआर के कप्तान ने पहली गेंद पर शॉट लिया जो उनके पैड पर लगा।

RCB के ख़िलाफ़ KKR की ओर से खेलते हुए मैकुलम ने 73 गेंदों पर नाबाद 158 * रन बनाकर शानदार शतक बनाया।

वॉर्नर IPL के सबसे सफ़ल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप जीती है और 5000 से अधिक रन बनाए हैं।