बेन स्टोक्स (30), संजू सैमसन (36), जोस बटलर (09) और स्टीव स्मिथ (19) जैसे भारी भरकम बल्लेबाज भी गुरुवार को दुबई में कोई कमाल नहीं दिखा सका। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को 154 रनों पर रोक दिया।
IPL 2020: राजस्थान को हैदराबाद ने आठ विकेट से हराया, देखें Photos


सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रॉबिन उथप्पा (19) और स्टोक्स राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाने में तो कामयाब रहे, लेकिन गलत रन चुराने के चक्कर में उथप्पा को होल्डर ने रन आउट करके पवेलियन भेज दिया।

यहां से स्टोक्स और सैमसन ने रॉयल्स की पारी को संभालना शुरू किया। स्टोक्स क्रीज पर डटे तो थे, लेकिन उनका तेजी से रन नहीं बनाना रॉयल्स के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा था। स्टोक्स जब आउट हुए तो वह 32 गेंद की अपनी पारी में सिर्फ दो ही चौके लगा पाए थे। स्टोक्स को राशिद ने ही पवेलियन भेजा। 103 गेंद आइपीएल के इस सत्र में खेल चुके स्टोक्स एक भी छक्का नहीं लगा सके हैं।

पिछली कई पारियों से सस्ते में आउट हो रहे सैमसन इस मैच में लय में लौटते दिखे। यह उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाकर जताया भी। सैमसन और स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। उन्होंने 26 गेंद की पारी में 36 रन का योगदान दिया।

रॉयल्स को अगर किसी ने बड़ा स्कोर बनाने से रोका तो वह केन विलियमसन की जगह खेलने वाले ऑलराउंडर जेसन होल्डर थे। होल्डर ने शुरुआत में उथप्पा को पवेलियन भेजने के बाद सैमसन को भी क्लीन बोल्ड करके चलता किया। इसके बाद स्मिथ को भी उन्होंने बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। अंतिम ओवरों में रियान पराग (20) कुछ अच्छे शॉट खेलकर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ाते दिख रहे थे, लेकिन होल्डर ने उन्हें भी चलता कर दिया।

मनीष पांडे (नाबाद 83) और विजय शंकर (नाबाद 52) ने शतकीय साझेदारी करके हैदराबाद को आठ विकेट से आसान जीत दिला दी और अपनी टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा। इसके साथ ही राजस्थान की भी अब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।