रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) तीन साल पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के सामने 49 रनों पर ढेर हुई थी। बुधवार को उसने केकेआर को आठ विकेट पर सिर्फ 84 रन बनाने दिए। इसके बाद इस आसान लक्ष्य को दो विकेट खोकर 13.3 ओवर में हासिल करके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया।
IPL 2020: आरसीबी को चैलेंज भी नहीं दे पाए नाइटराइडर्स, आठ विकेट से मिली हार, देखें Photos


अबूधाबी की पिच पर थोड़ी घास दिख रही थी, लेकिन केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन (30) ने इसे नजरअंदाज करते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया। आम दिनों के मुकाबले बुधवार को पहली पारी में दोगुनी स्विंग देखने को मिली। मैच के दूसरे ओवर में ही सिराज ने लगातार दो गेंदों पर राहुल त्रिपाठी (01) और नितिश राणा (00) को आउट किया। राणा इस आइपीएल में पांच बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं।

अगले ही ओवर में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शुभमन गिल (01) का विकेट गिराकर केकेआर की हालत खराब कर दी। इसके बाद सिराज ने आंद्र रसेल की जगह खेल रहे बेंटन को भी पवेलियन भेजकर केकेआर के लिए मुश्किलों का अंबार खड़ा दिया।

32 रन पर पांच विकेट खोने के बाद मोर्गन स्कोर बोर्ड चलाने का रिस्क नहीं ले पा रहे थे। इस बीच पैट कमिंस (04) भी चले गए। रनों के दबाव में आकर मोर्गन ने वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ शॉट मारने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा।

85 रनों के आसान से लक्ष्य को हासिल करने में आरसीबी को कोई मुश्किल नहीं आई। पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले लॉकी फर्ग्युसन ही केकेआर के लिए एक उम्मीद थे, लेकिन कप्तान मोर्गन ने उन्हें पावरप्ले में ओवर ही नहीं दिए। सातवें ओवर में फर्ग्युसन गेंदबाजी करने आए और अपने पहले ही ओवर में आरोन फिंच को पवेलियन भेजा। देवदत्त पडीक्कल (25) रन आउट हुए। विराट कोहली 18 और गुरकीरत सिंह 21 रन नाबाद बनाकर पवेलियन लौटे।

पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (04) और मौजूदा कप्तान इयोन मोर्गन ने भी निराश किया। स्पिनरों के खिलाफ इस आइपीएल में सबसे ज्यादा बार अपना विकेट खोने वाले कार्तिक, युजवेंद्रा सिंह चहल की गुगली को नहीं समझ सके और एलबीडब्ल्यू हो गए।