आइपीएल 2020 में लीग चरण के केवल दो मुकाबले बाकी हैं, लेकिन अभी तक प्लेऑफ की टीमों का फैसला नहीं हुआ है। रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई में खेला गया मुकाबले दोनों टीमों के लिए काफी अहम था। केकेआर ने मैच को 60 रनों के बड़े अंतर से जीतकर राजस्थान को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया।
IPL 2020: कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, देखें Photos


केकेआर ने अपने कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 68) के दम पर 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बाद में पैट कमिंस ने चार विकेट झटककर राजस्थान को 131 रनों पर रोक दिया। टीम ने यह मैच जीतकर टीम मालिक शाहरुख खान को जन्मदिन का तोहफा दे दिया। उनका आज जन्मदिन है।

टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक बार फिर टीम को पावरप्ले में सफलता दिलाई। आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले नितिश राणा (00] को चलता कर दिया। यहां से शुभमन गिल (36) और राहुल त्रिपाठी (39) ने मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की अहम साझेदारी की।

लग रहा था कि केकेआर बड़े स्कोर तक पहुंच सकती है, लेकिन तभी राहुल तेवतिया ने गिल का बड़ा विकेट निकाल के दिया। इसी ओवर में तेवतिया ने सुनील नरेन (00) को भी पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। कुछ देर बाद श्रेयस गोपाल ने त्रिपाठी का विकेट निकाला और अगले ओवर में तेवतिया ने दिनेश कार्तिक (00) का विकेट निकालकर केकेआर की राहों में कांटे बिछा दिए। 99 रनों पर ही केकेआर की टीम पांच अहम विकेट गंवाकर मुश्किल में थी।

केकेआर के विकेट जरूर गिरे थे, लेकिन वह अच्छे रन रेट से रन बना रही थी। जरूरत सिर्फ एक अच्छी साझेदारी होने की थी। मोर्गन ने आंद्रे रसेल (25) के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की। दोनों के बीच मात्र 18 गेंद पर 45 रनों की साझेदारी हुई। युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने रसेल का अहम विकेट निकालकर दिया, लेकिन इसके बाद मोर्गन को रोकना मुश्किल हो गया। उन्होंने मात्र 35 गेंद की पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाकर केकेआर को 191 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान बड़े ही आक्रामक अंदाज में उतरी थी, लेकिन पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने रॉबिन उथप्पा (06) को चलता करके पहला विकेट झटका। कुछ देर बाद कमिंस ने बेन स्टोक्स (18) का सबसे कीमती विकेट दिलाया और इसके बाद राजस्थान संभल नहीं सकी। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने स्टीव स्मिथ (04) को पवेलियन भेजा और फिर रियान पराग (00) का विकेट लेकर चार विकेट पूरे किए। इन सभी बल्लेबाजों को छोड़ दें तो जोस बटलर (35) और राहुल तेवतिया (31) ही क्रीज पर कुछ समय बिता सके।