लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन से पहले पीएम मोदी ने रोड शो कर काशी की जनता का अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए जनता का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा।
गंगा किनारे कुछ ऐसे चली मोदी सुनामी, अद्भुत था नजारा; आप भी देखें


पीएम ने लंका स्थित सिंह द्वार पर शाम सवा पांच बजे पं. महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पाल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की।

इसके बाद हर-हर महादेव और जय श्री राम के साथ मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से काशी गूंज उठी।

सड़क से पीएम का काफिला गुजरा तो लोगों ने फूलों की बौछार कर पीएम का स्वागत भी किया।

रोड शो दशाश्वमेध घाट पर आकर जब समाप्त हुआ तो पीएम नरेंद्र मोदी ने करबद्ध होकर मां गंगा को नमन किया और गंगा आरती में हिस्सा लिया।

इस रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े चेहरे मौजूद रहे।

विहंगम दृश्य था और मोदी की भावुकता उनके चेहरे पर झलक रही थी। काशी बोले 'दिल से-मोदी फिर से', जैसे नारे गूंज रहे थे।

रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रात नौ बजे होटल डी पेरिस में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित भी किया।