देशभर में कोरोना वायरस के बीच आज से स्कूल फिर से शुरू हो गया है। अनलॉक- 4 में कई छूट और सहूलियतें मिलने के बाद कुछ राज्यों ने आज 9से12वीं तक छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है। हालांकि कई राज्य सहमत नहीं है। उनका और अभिभावकों कहना है कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है। आज से मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और हरियाणा ने कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों के आधार स्कूल फिर से खोल दिए हैं। हालांकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पंजाब में इस पर सहमति नहीं दी है। वहीं बिहार में स्कूल खोलने को लेकर 22 सितंबर को बैठक होगी।
कोरोना के बीच देशभर में आज से खुले स्कूल, तस्वीरों में देखें क्या है ताजा स्थिति

मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और हरियाणा में आज से फिर खुले स्कूल

जम्मू-कश्मीर में फिर से खुलने पर छात्र उत्सुक
जम्मू कश्मीर में आज से फिर स्कूल खुल गए हैं। कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों ने स्कूलों में आना शुरू कर दिया है। दिशा-निर्देशों के पालन के साथ ही छात्र स्कूल में जा रहे हैं। एक छात्र ने बताया कि वह स्कूल में फिर से आने पर काफी उत्सुक है।

असम में फिर से स्कूल खोलने के फैसले का हुआ स्वागत
असम में भी स्कूल और कॉलेज फिर से खुले गए हैं। एक छात्र के मुताबिक, स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के सरकार के फैसले से वास्तव में खुश हूं। हम कक्षाओं में भाग लेने के दौरान सभी COVID दिशानिर्देशों की कोशिश करेंगे और उनका पालन करेंगे।

जम्मू कश्मीर में स्कूलों में हुई सफाई
जम्मू कश्मीर में आज से फिर स्कूल खोलने पर सफाई की गई। राज्य में आज से 9 से 12वीं तक के छात्रों लिए स्कूल खोल दिए हैं।

चंडीगढ़ में आज से खुले स्कूल
चंडीगढ़ में भी आज कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए हैं। MHA के मुताबिक, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 50 फीसद तक शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षण और संबंधित कार्यों के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है।
a