बॉलीवुड के टाइगर कहें सुल्तान कहें या फिर दबंग, आज मनोरंजन जगत में इन्ही का जलवा कायम है। इन्होंने कईयों को सफलतापूर्वक बॉलीवुड में लांच कर उनका करियर सेट करवाया है। आज उनके नाम मात्र और गेस्ट अपीयरेंस ही किसी फिल्म की गारंटी मानी जाती है। आइए जानते हैं अरबों में खेलने वाले सलमान की संघर्ष की कहानी, साथ ही आज करोड़ो में खेलने वाले सलमान अपने स्ट्रगल के दौर में कितना कमाते थे।
75 रुपए थी बॉलीवुड के सुल्तान की पहली कमाई, आज हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी


सलमान भले ही जाने माने पटकथा लेखक सलीम खान के बेटे हैं, लेकिन शुरुआती दिनों में उनके लिए भी राह आसान नहीं थी एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान बी ग्रेड के डायरेक्टर आनंद गिरधर के पास काम मांगने गए। उन्होंने सलमान को काम नहीं दिया और अपने चपरासी को बुलाकर बाहर निकलवा दिया। आज भले ही सलमान के पास कई गाड़ियां हों, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो मुंबई की बसों में धक्के खाते हुए लोगों से नौकरी मांगा करते थे।

एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- मैंने पहली बार कैमरे के सामने आने के लिए महज 75 रुपये लिए थे। लेकिन उस वक्त शायद ही किसी ने सलमान को पहचाना हो दरअसल सलमान अपने एक दोस्त के साथ ताज होटल गए थे, जहां पर उन्होंने किसी स्टेज शो में डांस किया था उस दौरान उन्हें 75 रुपए मिले थे।

अगर आपको सालों पुराना कैंपा कोला का विज्ञापन याद हो जिसमें सलमान स्वीमिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने उस विज्ञापन के लिए 750 रुपये लिए थे। इसके बाद सलमान की फीस बढ़कर 1,500 रुपए हो गई थी।

1988 में बीवी हो तो ऐसी से सलमान ने अपने कॅरियर की शुरुआत की। हालांकि उनकी यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन सलमान ने हार नहीं मानी, वो हर प्रोडक्शन हाउस के बाहर जाकर काम के लिए घंटों इंतजार करते। उस वक्त आमिर, संजय दत्त और अजय देवगन बॉलीवुड में पैर जमा रहे थे। ऐसे में सलमान को खुद को साबित करना बहुत मुश्किल हो रहा था।

1989 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया में भले ही सलमान ने मुख्य भूमिका निभाई हो, लेकिन वह सूरज की पहली पंसद नहीं थे। कई सितारों के मना करने के बाद उन्होंने सलमान को यह फिल्म दी। इस फिल्म में सलमान को मौका तो मिला लेकिन उनका सफर उतना आसान ना हो पाया जितनी उन्हें उम्मीद थी। सलमान आज करोड़ो में फीस लेते हैं लेकिन उस फिल्म के लिए सलमान को पहले 35 हजार रुपये मिले थे, लेकिन बाद में उनकी फीस 75 हजार तक कर दी गई थी।

सलमान ने 90 के दशक में वैसे तो कई सुपरहिट फिल्में दी, लेकिन उनके कॅरियर की बड़ी फिल्मों से एक हम आपके हैं कौन ने उन्हें एक बड़ा स्टार बना दिया। उसके बाद सलमान ने आमिर के साथ ‘अंदाज अपना-अपना’, शाहरुख के साथ ‘करण -अर्जुन’ में भी काम किया। 1995 तक आते-आते सलमान सुपरस्टार बन चुके थे। एक जमाने में काम के लिए भटकने वाले सलमान आज बॉलीवुड में वो नाम हैं जिसके साथ हर कोई काम करना चाहता है।

सलमान खान इस वक्त बॉलीवुड के सबसे महंगे फिल्म स्टार है जिनकी एक फिल्म की फीस करीब 60 करोड़ के पास है। सलमान टीवी पर आने के करीब 11 करोड़ चार्ज करते हैं और किसी अवॉर्ड शो को होस्ट करने के करीब 3 से 4 करोड़ तक। इसके साथ ही वो किसी शादी में डांस करने के भी इतने ही लेते हैं। सलमान विज्ञापनों के लिए करीब 5 से 6 करोड़ तक ले लेते हैं। सलमान को मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने भी सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टरों की लिस्ट में रखा था।