साढ़े पांच माह से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो के परिचालन के लिए लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। सोमवार सुबह सात बजे से यलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) पर नए नियमों के साथ मेट्रो रफ्तार भरने लगेगी। इसके तैयरियां भी तेजी से हो रही है।
पांच महीने बाद कल से दौड़ने को तैयार मेट्रो, तस्वीरों में देखें ताजा तैयारी

देश में पांच महीने बाद कल से फिर शुरू होगी मेट्रो

मेट्रो डिपो को किया जा रहा साफ
दिल्ली मेट्रो 169 दिनों के बाद येलो लाइन और रैपिड मेट्रो पर कल से सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। डिपो में से सफाई की जा रही है।

लखनऊ मेट्रो के किया जा रहा साफ
लखनऊ COVID19 महामारी के मद्देनजर मार्च से रुकी मेट्रो सेवा कल से शहर में फिर से शुरू होगी। इसको ध्यान में रखते हुए सफाई कार्य शुरू हो गया है।

कैलाश गहलोत ने राजीव चौक मेट्रो का किया दौरा
दिल्ली: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कल से मेट्रो सेवाओं को शुरू करने के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए राजीव चौक का दौरा किया।

सभी यात्रियों से प्रोटोकॉल पालने करने की हुई अपील
कल से शुरू होने वाली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि वह यात्रा करते समय सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। साथ ही कहा गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो मेट्रो न लें।
a