कोरोना महामारी के बीच कैलिफोर्निया में लगी आग ने पूरे राज्य में भारी तबाही मचाई है। कैलिफोर्निया राज्य के गवर्नर ने इसे वर्ष की सबसे भीषण त्रासदी कहा है। पिछले महीने राज्य में लगी इस आग में कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और इसकी चपेट में 30.2 लाख एकड़ भूमि नष्ट हो चुकी है। क्रीक फायर की एक घटना रिपोर्ट के अनुसार इस आग से अब तक 365 भवन पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं और 32 क्षतिग्रस्त हैं।राज्य के 29 हिस्सों में लगी आग पर काबू पाने के लिए करीब 16,570 अग्निशामक रविवार से जूझ रहे हैं।
कैलिफोर्निया में लगी आग से भारी तबाही, राष्ट्रपति ट्रंप ने भी लिया जायजा; देखें तस्वीरें

कैलिफोर्निया के जंगलों की आग में कम से कम 19 लोगों की मौत

सूखे इलाकों को आग ने लिया चपेट में
सैन फ्रांसिस्को के उत्तरपूर्वी हिस्से में आग यहां रहने वाले कई समुदायों के लिए खतरा पैदा कर रही है। तेज हवाओं के साथ यह आग पर्वतीय क्षेत्र और सूखे इलाके के 25 मील क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है। अग्निशमन अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ऐसा लगता है कि सैकड़ों घर और इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं।

बिडवेल बार ब्रिज तक पहुंची आग
कैलिफ़ोर्निया में स्थित ओरोविले में भी आग पहुंच गई है। बिडवेल बार ब्रिज के पीछे एक पहाड़ी के ऊपर यह आग देखने को मिली।

आग की लपटों से वन्यजीवों पर संकट
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय एवं लॉस एंजिल्स के जलवायु वैज्ञानिक डैनियल स्वैन का कहना है कि जंगल में लगी इस मौसम की सबसे बड़ी दुर्घटना है। इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। स्वैन ने ट्विटर पर लिखा है कि यह अविश्सनीय है। यह अत्यधिक तीव्र है। आग की लपटों ने यहां के वन्यजीवों पर नया संकट पैदा किया है। वन विभाग के अनुसार कैलिफोर्निया में लगी इस भीषण आग को काबू पाने के लिए 14,100 से अधिक अग्निशामक दल के लोग जूझ रहे हैं

दिसंबर तक बना रहेगा खतरा
कैलिफोर्निया के उत्तर में एंजिल्स नेशनल फॉरेस्ट बुरी तरह आग के लपटों से जल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तक यह आग जारी रहेगी।

ओरेगन और वाशिंगटन प्रांत में भी खासा नुकसान
जंगलों में लगी आग से सिर्फ कैलिफोर्निया ही प्रभावित नहीं है। पड़ोसी ओरेगन और वाशिंगटन प्रांत में भी खासा नुकसान हुआ है। ओरेगन के गवर्नर केट ब्राउन ने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान आग नौ लाख एकड़ जमीन को अपनी जद में ले चुकी है। अब तक पांच लाख लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। यह प्रांत की कुल 42 लाख की आबादी के 10 फीसद से ज्यादा है।

कैलिफोर्निया में 68 हजार से अधिक लोगों को घरों को खाली करने का आदेश
गवर्नर ने आगाह किया है कि जंगलों में लगी आग के कारण राज्य के इतिहास में जान-माल का अभी तक का सबसे अधिक नुकसान हो सकता है। ओरेगन के पश्चिम में कुछ इलाकों में लोगों को तत्काल घर खाली करने को कहा गया है। कैलिफोर्निया में 68 हजार से अधिक लोगों को घरों को खाली करने का आदेश दिया गया है। ब्राउन ने कहा है कि सभी सतर्क रहें। आने वाले कुछ दिन बेहद कठिन होंगे।

आग प्राकृतिक चीजों को खत्म करने के साथ बनी खतरा
अमेजन के जंगलों में लगी आग के बाद अब कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने सभी को परेशान कर रखा है। जंगलों में लग रही ये आग प्राकृतिक चीजों को खत्म तो कर ही रही हैं साथ ही हवा में जहर घोलने का भी काम कर रही है। इस तरह की आगों की वजह से सांस की बीमारियों से परेशान बुजुर्गों की जान पर भी खतरा मंडराने लगता है।
a