कृषि बिल को लेकर में आज देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन में 31 संगठन शामिल हैं। किसान संगठनों को कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, टीएमसी समेत कई पार्टियों का साथ भी मिला है। इससे पहले पंजाब में तीन दिवसीय रेल रोको अभियान की गुरुवार से शुरुआत हो गई है। किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
कृषि बिलों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद, देशभर मे चक्का जाम की तस्वीरें

कृषि बिल के खिलाफ किसानों का हंगामा

नोएडा में दिल्ली बॉर्डर के पास रोड ब्लॉक
नोएडा में दिल्ली बॉर्डर के पास भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने रोड ब्लॉक कर दी है। नोएडा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम ट्रैफिक डायवर्ट कर रहे हैं ताकि लोगों को असुविधा ना हो।

पंजाब में भारत बंद यातायात ठप
पंजाब में भारत बंद के तहत बाजार और दुकानें बंद हैं। इसके अलावा सड़क और रेल यातायात भी ठप है। प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। अमृतसर में किसानों के बंद के समर्थन में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार हरदीप गिल और अनीता देवगन भी पहुंचे और प्रदर्शन किया।

दिल्ली-यूपी सीमा पर की गई अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
भारत-बंद की घोषणा के बाद ही दिल्ली-यूपी सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर गया है। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।

कर्नाटक में किसानों का प्रदर्शन
कर्नाटक स्टेट फार्मर्स एसोसिएशन के सदस्य बोम्मनाहली भी किसान बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना सुरक्षा नियमों को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस को तैनीत कर दिया गया है।
a