देशभर में व्यापक व्यापक विरोध और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू हो गई है।1 से 6 सितंबर तक आधा दर्जन से अधिक केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी, जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। केंद्र पर विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव की बेहतर व्यवस्था की गई है। तो आइए तस्वीरों में देखतें हैं कि देशभर में केंद्रों के कैसे हालात हैं।
विरोध की बीच जेईई मेन की परीक्षाएं आज से शुरू, तस्वीरों में देखें कैसें हैं केंद्रों के हालात

विरोध के बीज आज से शुरू हुई जेईई की परीक्षाएं

लखनऊ में सेंटर में प्रवेश करने के दौरान उम्मीदवारों का तापमान हुआ चेक
य़ूपी की राजधानी लखनऊ के प्रबांध नगर, मुबारकपुर में सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में उम्मीदवारों के तापमान जांच की गई। बता दें कि सेंटर में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों को मास्क और दस्ताने दिए गए थे।

केरल में उम्मीदवारों का तापमान हुआ चेक
कोरोना काल में आयोजित हो रही जईई मेन की परीक्षाओं के बेहत ही सतर्कता के साथ आयोजित किया गया है। केरल के कोच्चि में स्थित एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले आज से पहले जेईई मेन के उम्मीदवारों की सैनेटाइज किया गया । इसके बाद उनके तापमान की भी जांच हुई।

जम्मू और कश्मीर में छात्रों ने जेईई की परीक्षा आयोजित होने पर जताई खुशी
जम्मू और कश्मीर के कलुचक में चिनाब कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज अभ्यर्थी जेईई मेन की परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर पर पहुंचे। इस दौरान एख उम्मीदवार ने बताया कि आज हमारी पास बी. आर्किटेक्चर की परीक्षा है, इसलिए छात्र कम हैं।

झारखंड में जेईई परीक्षाओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग किया जा रहा पालन
झारखंड मेंआज सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जेईई मेन की परीक्षाएं आयोजित की गई है। सभी उम्मीदवार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए।

कोरोना के चलते चंडीगढ़ में जेईई की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की संख्या हुई कम
चंडीगढ़ में जेईइ मेन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूटी के औद्योगिक क्षेत्र में बर्धमान कंप्यूटर सेंटर पहुंचे। एक उम्मीदवार का कहना है, "कई छात्र परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे। हालांकि, इस बार कुछ छात्र हैं।"

बिहार में जेईई परीक्षा देने पहुंचे उम्मीदवार
बिहार की राजधानी पटना में आज जेईई की परीक्षाएं आयोजित की गई। दौरान छात्रों के तापमान की जांच हुई। इस दौरान छात्रों को मास्क भी प्रदान की किए। वहीं एक एक उम्मीदवार, पीयूष ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए कोई ऑटो / बस उपलब्ध नही थी।
a