नीबू-संतरे से सजा पूरा फ्रांस, दिलचस्प है लेमन-ऑरेंज फेस्टिवल की तस्वीरे
इन दिनों फ्रांस नीबू और संतरे से ढका हुआ दिख रहा है. पूरे देश में फरवरी-मार्च को लेमन-ऑरेंज फेस्टिवल मनाया जाता है. फ्रांस में इसे ‘Fete du Citron’ के नाम से जाना जाता है.
इस फेस्टिवल की वजह से दुनिया भर से पर्यटक इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने आते हैं. आइए, जानते हैं आखिर क्या है इस फेस्टिवल में खास.
नीबू-संतरे की सुंदर कलाकृतियां
1895 से शुरू हुआ ये फेस्ट किसी बड़े कार्निवल से नहीं है. फेस्टिवल के दौरान सड़कों से लेकर हर खास जगह को सजाया जाता है. वहीं बात करें बाजारों की तो यहां नीबू और संतरे की खूशबू वाले कई समान देखने को मिलते हैं. बच्चे और युवा फैंसी ड्रेस को पहनकर डांस करते हुए दिखाई देते हैं.
एक-दूसरे को नीबू-संतरे गिफ्ट करते हैं लोग
फेस्टिवल के दौरान हर तरफ नीबू-संतरे दिखाई देते हैं. लोग एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए नीबू-संतरे गिफ्ट करते हैं. माना जाता है कि नीबू-संतरे में एक खुशनुमा-सी महक होती है, जिसकी वजह से लोगों का मूड चेंज होता है. अगर कोई निराशा, उदासी या तनाव में है, तो नीबू-संतरे की भीनी-भीनी खूशबू से किसी का भी मूड फ्रेश हो जाएगा.
फरवरी-मार्च में बढ़ जाता है पर्यटन
इस फेस्टिवल की वजह से फरवरी और मार्च में आने वाले लोगों की तादाद बहुत ज्यादा होती है. इस फेस्टिवल को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं.
बहुत कुछ है खास
तो अगर, आपको भी नीबू-संतरे पसंद है, तो आप इस फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं. इस फेस्टिवल के कई पहलुओं को वहां जाकर समझा जा सकता है.
नीबू-संतरे से सजा पूरा फ्रांस, दिलचस्प हैं लेमन-ऑरेंज फेस्टिवल की तस्वीरे
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.OK