बहुत दिनों से अनुष्का-विराट की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी. मीडिया में कभी खबरें आती थी कि अनुष्का-विराट शादी करने के लिए इटली जा रहे हैं, तो कभी खबर आती थी दोनों शादी नहीं करने वाले, ये महज अफवाह है.इन चर्चाओं पर उस वक्त विराम लग गया जब बीते सोमवार दोनों ने इटली में शादी कर ली. ऐसे में दोनों की शादी की फोटो और वीडियो भी खूब शेयर की गई. अनुष्का-विराट की शादी का वेन्यू इटली के टस्कनी इलाके में बोर्गो फिनेशिटो रिजॉर्ट में हुआ. शादी के बाद इस रिजॉर्ट की चर्चा भी खूब की जा रही है. कहा जा रहा है बोर्गो फिनेशिटो रिजॉर्ट दुनिया का सबसे मंहगा रिजॉर्ट है. इसमें लाखों रुपए की बुकिंग है. आइए, देखते हैं रिजॉर्ट की शानदार तस्वीरें.
बेहद खूबसूरत है अनुष्का-विराट की शादी वाला बोर्गो फिनेशिटो रिजॉर्ट, जानें खास बातें
5 photos | Published Wed, 13 Dec 2017 05:48 PM (IST)


अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट बराक ओबामा, मिशेल ओबामा के साथ यहां छुट्टी बिता चुके हैं.माना जा रहा है यहां एक दिन का खर्च लाखों में है.

बोर्गो फिनेशिटो इटली का करीब 800 साल पुराना गांव है, जिससे इटली की विरासत जुड़ी हुई है.

इस लग्जरी रिजॉर्ट में 60 फीट बड़ा स्वीमिंग पूल है, साथ में इसके अंदर जिम, स्पा और टेनिस कोर्ट भी है.

रिजॉर्ट में 22 बड़े और आलीशान कमरे हैं.