सिरका में दालचीनी का एक टुकड़ा मिलाकर रखने से किचन से आने वाली बदबू दूर हो जाती है।
इन टिप्स की मदद से पाएं किचन में आने वाले बैड स्मैल से छुटकारा
5 photos | Published Wed, 21 Oct 2020 01:13 PM (IST)


एक बाउल में पानी लें और उसमें दो नींबू का रस डालकर किचन या फ्रिज में रख दें।

सीफूड बनाने के बाद हाथों से उसकी स्मैल दूर करने के लिए हाथों को धोने से पहले उसे चीनी से मसाज कर लें।

थोड़े सा बेकिंग सोडा लेकर उसे किचन स्लेब पर छिड़क दें और थोड़ी देर बाद इसे साफ कर दें।