चेहरे की शाइन को बरकरार रखने के लिए हम अक्सर फेसपैक का यूज करते हैं। लेकिन कई बार हमें फेस पर इसका बेस्ट रिजल्ट नहीं देखने को मिलता है, ऐसा इसलिए क्योंकि हमें इसे अप्लाई करने का सही तरीका नहीं पता होता है। ऐसे में फेसपैक अप्लाई करते समय फॉलो करें इन हेल्पफुल स्टेप्स को।
फेसपैक अप्लाई करते समय फॉलो करें इन हेल्पफुल स्टेप्स को
5 photos | Published Tue, 06 Apr 2021 05:17 PM (IST)


फेसपैक जैसे ही हल्का सूखने लगे, उसी वक्त चेहरे को गुनगुने पानी या फिर ताजे पानी से धोकर हटा दें।

फेसपैक को हमेशा नहाने के बाद लगाएं। क्योंकि नहाने के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और फेसपैक चेहरे के अंदर तक पहुंचकर शाइन बढ़ाता है।

फेसपैक को ब्रश से लगाने के बजाय हाथों से मसाज करते हुए अप्लाई करना चाहिए। इससे फेसपैक चेहरे के इनर सरफेस तक पहुंचकर काम करता है।

फेसपैक लगाने के बाद आंखों पर खीरा लगाएं या फिर एक कॉटन वूल में गुलाब जल लेकर इसे आंखों पर रख लें।