होंठों पर बार-बार जीभ लगाने की आदत से होंठों के आसपास के हिस्सों पर भी सलाइवा लग जाता है, जिससे इन्फेक्शन होने की संभावना ज़्यादा रहती है।
स्माइल होगी सबसे खास, जब लिप्स का ऐसे रखेंगी ध्यान


मुंह के आसपास का हिस्सा सबसे जल्दी रूखा पड़ता है इसलिए नियमित रूप से त्वचा को मॉयस्चराइज़ करना न भूलें। सॢदयों में खासतौर पर चेहरे के इस हिस्से को और होंठों के किनारों को अच्छी तरह मॉयस्चराइज़ करें।

मुंह के चारों ओर सनस्क्रीन लगाना न भूलें क्योंकि कई बार यह हिस्सा सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से भी काला पडऩे लगता है।

विटमिन-बी की कमी से भी होंठों के आसपास का हिस्सा रूखा और गहरे रंग का हो जाता है। अत: डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स, गाजर, ड्राईफ्रूट्स शामिल करें। डर्मेटोलॉजिस्ट से राय लेकर विटमिन-बी के सप्लीमेंट्स भी शुरू कर सकती हैं।

डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए नींबू के रस में थोड़ा-सा शहद मिलाकर लगाएं। आलू की स्लाइसेज़ भी रख सकती हैं। यह नैचरल ब्लीच दाग-धब्बों को कम करता है।