बालों की उलझन को सुलझाने के लिए हाइ क्वॉलिटी ब्रिसल वाला हेयर ब्रश इस्तेमाल करें। ताकि सिर की त्वचा से बालों के सिरों तक बराबर सीबम मिले। इस तरह आपके बाल चमकदार और सिल्की-मुलायम हो जाएंगे।
रेशमी मुलायम बालों के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स


गीले या तौलिये से पोछे हुए बालों पर हीट सीरम लगाएं। अपनी हथेलियों पर सीरम की थोडी सी मात्रा लें और हलका मलते हुए बालों पर अच्छी तरह लगाएं। इसे एकदम सिर की त्वचा के पास न लगाएं, ताकि आपके बाल चिपचिपे और फ्लैट नलर न आएं।

बालों को कई सेक्शन में बांटें और क्लिप लगाएं। ऊपर से नीचे बालों के सिरों तक ब्लो ड्राइ करें। फिर सावधानी पूर्वक राउंड ब्रश को बाहर की तरफ लाएं। हेयर ड्रायर को मीडियम तापमान पर सेट करें ताकि बालों को ड्रायर की हीट से नुकसान पहुंचे।

जब आपके बाल सूख जाएं स्ट्रेटनिंग आयरन के बालों का एक सेक्शन पकडें और प्रत्येक लट को सीधा करें। बेहतर परिणाम के लिए बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लें। बालों की जडों से एक इंच की दूरी पर स्ट्रेटनर को रखें ताकि उनमें वॉल्यूम रहे।

सबसे अंत में शाइन बूस्टिंग सीरम लगाएं। हाथों में सीरम की थोडी सी मात्रा लेकर बालों में अच्छी तरह ऊपर से नीचे की दिशा में लगाएं। ध्यान रहे सीरम सारे बालों में एकसार लगे।