जोजोबा तेल में एंटीइंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो आपके ड्राई हाथों को फायदा पहुंचाते हैं। जोजोबा ऑयल को हाथों में लेकर दोनों हाथों को मलें। जब स्किन पूरी तरह से ऑयल को एब्जॉर्ब कर लें तब इसे कपड़े से पोछ लें। सर्दियों में ऐसा करने से आपके हाथों में नमी हमेशा बनी रहेगी।
हाथों की ड्रायनेस को दूर करने के कारगर घरेलू उपाय


हाथों की ड्राईनेस दूर करने लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है। इसका पॉलीसैकराइड त्वचा में नमी के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। एलोवेरा की पत्ती को काटें और इसमें मौजूद जेल को हाथों पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें। रात में सोने से पहले रोजाना आप इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं।

त्वचा को मॉइस्चराइज रखने के लिए नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। यह हाथों की स्किन में नमी को रोकता है और उनको हाइड्रेट रखने के में मदद करता है। इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच नारियल तेल में नींबू रस की कुछ बूंदे मिलाएं। फिर हाथों में इस नारियल तेल को लगाएं और 15 मिनिट के बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।

ऑलिव ऑयल में विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते है जो हाथों की ड्राईनेस दूर करके उनको मॉइश्चाराइज करने में काफी मददगार है। हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद हाथों पर मॉइस्चराइज़र क्रीम लगा लें। ऐसा करने से आपकी हाथों की ड्राईनेस की समस्या से छुटकारा मिल जाएंगा।

ग्लिसरीन का इस्तेमाल हाथों की सूखी त्वचा पर भी किया जा सकता है। हाथों की ड्राई स्किन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच ग्लिसरीन को 1 चम्मच गुलाब जल के साथ मिलाएं, फिर एक घंटे के बाद इसे अपने हाथों पर लगाएं। हाथों की ड्राईनेस से राहत पाने के लिए यह घरेलू नुस्खा रोजाना एक बार जरूर अपनाएं।