अक्सर हम ऑयल की बॉटल उठाते हैं और इसे बालों पर लगाना शुरू कर देते हैं। पर इस गलती से बालों को ऑयलिंग का कोई फायदा नहीं मिलता है। हमेशा इसे करने से पहले बालों को अच्छी तरह कोम्ब करके सुलझा लें। इससे ऑयल एक समान तरीके से बालों में डिस्ट्रिब्यूट होता है। इतना ही नहीं, अगर आप उलझे बालों पर ऐसा करेंगी, तो ऑयलिंग के बाद बाल और उलझ जाएंगे और इनके टूटने की वजह बनेगा।
ऑयलिंग करते वक्त ना करें ये 5 गलतियां, हो सकता है बालों को नुकसान


क्या आप भी बालों में तेल उंगलियों से लगाती हैं, तो अपनी ये आदत बदल दें। इससे इन्हें अच्छी तरह न्यूट्रिशन और हाईड्रेशन और ऑयलिंग का पूरा फायदा नहीं मिलता है। हमेशा तेल को अप्लाई करने से पहले इसे हल्का गुनगुना कर लें और रूई की मदद से स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। इसे ऑयल में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ लें और फिर स्कैल्प और बालों पर इससे ऑयल लगाएं। एक और बात का ध्यान रखें कि तेल सिर्फ स्कैल्प नहीं, बल्कि बालों पर भी लगाएं।

आपने ये ज़रूर सुना होगा कि हद से ज़्यादा किसी चीज़ का इस्तेमाल फायदा की जगह नुकसान पहुंचाता है, ऐसा ही ऑयलिंग के साथ है। अगर आपको भी लगता है कि हफ्ते में ज़्यादा से ज़्यादा ऑयलिंग करके बालों को मजबूत और खूबसूरत बना सकती हैं, तो ऐसा नहीं है। इसे हफ्ते में दो बार से ज़्यादा ऑयलिंग ना करें। अगर आप इसे ज़्यादा करेंगी, तो स्कैल्प के स्किन पोर्स बंद हो जाएंगे और बालों की ग्रोथ में रुकावट आएगी।

किसी भी चीज़ को अपना असर दिखाने के लिए उसे पर्याप्त वक्त देना चाहिए। ऑयलिंग में भी वक्त का ध्यान रखना ज़रूरी होता है। अगर आप बालों में तेल लगाने के आधे घंटे बाद शैम्पू कर लेती हैं, तो अब ऐसा ना करें। कम से कम दो घंटे इसे लगाकर रखें और फिर शैम्पू करें।