-

यूपी की योगी सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान किसानों को 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान कर उत्तर प्रदेश ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
-

उत्तर प्रदेश में 48 लाख गन्ना किसान हैं। इनके हितों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के दौरान 119 चीनी मिलें प्रदेश में चलती रहीं। प्रत्येक मिल में 25 से 40 हजार किसान जुड़े हुए हैं।
-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को तकनीक से जोड़ने पर जोर दिया है। ई-गन्ना एप के जरिये किसानों को कई तरह की सहूलियतें दी गई हैं।
-

कोरोना कालखंड से पहले ही जब देश की 25 फीसदी चीनी मिलें बंद हो गई थीं, तो ऐसी हालात में भी उत्तर प्रदेश में सभी चीनी मिलें संचालित करवाई गईं। सभी चीनी मिलों ने सैनिटाइजर का रिकॉर्ड उत्पादन कर देश के 28 राज्यों के अलावा विदेश तक उसे निर्यात कराया गया।
-

कोरोना कालखंड से पहले ही जब देश की 25 फीसदी चीनी मिलें बंद हो गई थीं, तो ऐसी हालात में भी उत्तर प्रदेश में सभी चीनी मिलें संचालित करवाई गईं। सभी चीनी मिलों ने सैनिटाइजर का रिकॉर्ड उत्पादन कर देश के 28 राज्यों के अलावा विदेश तक उसे निर्यात कराया गया।