फोटोशूट की तस्वीरों को शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटोज में आप देख सकत हैं कि शहनाज रेट्रो वाइब्स देती नजर आ रही हैं।
शहनाज कौर गिल ने ट्रांसपेरेंट टॉप पहन कराया हॉट फोटोशूट, चौथी तस्वीर देखी जा रही बार-बार

शहनाज कौर गिल

शहनाज गिल ट्रांसपेरेंट शिमरी टॉप में
इस दौरान शहनाज गिल ने ट्रांसपेरेंट शिमरी टॉप पहना हुआ है, जिसपर ब्लू, पिंक और येलो सुरोस्की कढ़ाई का काम देखा जा सकता है।

शहनाज गिल का लेटेस्ट लुक
शहनाज गिल ने इस टॉप के अंदर स्किन कलर की स्पेगेटी पहनी हुई है। वहीं उन्होंने अपने बालों में मल्टीकलर का स्कार्फ बांधा है।

शहनाज कौर गिल इंस्टाग्राम
शहनाज की ये हेयरस्टाइल बिल्कुल रेट्रो फील्स दे रहा है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने कानों में गोल्डन और पिंक ईयररिंग्स पहनी है।
a