कन्नड़ सिनेमा की ख़ूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फ़ैंस को उस वक़्त बड़ा सरप्राइज़ मिला, जब सर्च इंजिन गूगल ने एक्ट्रेस को National Crush Of India 2020 Female घोषित किया। गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने पर रश्मिका का नाम परिणामों में मिलता है।
रश्मिका मंदाना बनीं 2020 की नेशनल क्रश, देखिए एक्ट्रेस की बेस्ट क्यूट फोटोज़


24 साल की रश्मिका दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत में भी काफ़ी लोकप्रिय हैं। रश्मिका ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु फ़िल्मों में काम किया है।

रश्मिका ने 2016 में Kirik Party फ़िल्म से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में रश्मिका की अदाकारी की ख़ूब तारीफ़ हुई थी और फ़िल्म उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों में शामिल हुई।

2018 में रश्मिका ने Chalo फ़िल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया और अब सुल्तान फ़िल्म से तमिल सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं।

रश्मिका की अभी महज़ 10 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं, मगर फ़िल्मों की कामयाबी और अपने टैलेंट के बलबूते रश्मिका ने एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। All Photos - Rashmika mandanna Instagram Account