कैंसर को हराने के बाद संजय दत्त ने अपना लुक बदल लिया है। संजय दत्त का ये नया लुक उनके हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। नए लुक में बाबा काफी कूल नज़र आ रहे हैं। All Photos- Aalim Insatagram
Sanjay Dutt New Look: कैंसर से जीतने के बाद बाबा ने बदला लुक, देखें उनकी कूल तस्वीरें
5 photos | Published Fri, 30 Oct 2020 02:02 PM (IST)


इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिम ने संजय के बालों को प्लेटिनम ब्लोंड लुक दिया है।

फोटो में बाबा की दाढ़ी भी सफेद दिख रही है। वहीं ब्लू टी-शर्ट और आंखों पर काला चश्मा लगाए संजय दत्त इस लुक में काफी कॉन्फीडेंट और कूल लग रहे हैं।

संजय दत्त ने हाल ही में अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी कि उन्होंने लंग कैंसर के खिलाफ जंग जीत ली है और अब वो पूरी तरह ठीक हैं।

बच्चों के जन्मदिन पर बाबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं।