मनी हाइस्ट का नया सीज़न रिलीज़ कर दिया गया है। इसको जबरदस्त व्यूरशीप मिल रही है। फिलहाल नेटफ्लिक्स पर देखे जाने के मामले में यह नंबप वन है।
Netflix Top 5: मनी हाइस्ट ने किया सबको पीछे, हिंदी में शी ऊपर
5 photos | Published Sun, 05 Apr 2020 04:47 PM (IST)


मनी हाइस्ट के साथ उसका बिहाइन्ड द सीन भी रिलीज़ किया गया है। इसमें मनी हाइस्ट के बनने की कहानी बताई गई है। यह फिलहाल नंबर 2 पर है।

इम्तियाज़ अली की वेब सीरीज़ 'शी' तीसरे नंबर है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज़ लंबे समय से टॉप-5 में टिकी हुई है।

नेटफ्लिक्स पर साल 2007 की फ़िल्म स्नाइपर भी मौजूद है। इसे भी लोग इस वक्त में देख रहे हैं, इसलिए यह नंबर चार पर मौजूद है।

नेटफ्लिक्स पर साउथ इंडियन मूवी भी जलाव बिखेर रही है। पांचवें नंबर पर Kannum Kannum Kollaiyadithaal मौजूद है।