बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी यादें फैंस के दिल में अब भी ज़िदा हैं और शायद हमेशा रहेंगी। आज सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है, एक्टर तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अगर होते तो वो आज अपना 35वां जन्मदिन सैलिब्रेट कर रहे होते।
Kriti Sanon ने दिवंगत अभिनेता सुशांत को किया याद लिखी इमोशन पोस्ट, ‘ऐसे ही याद करूंगी तुम्हें सुश


सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार और बहुत अच्छी दोस्त रहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी सुशांत सिंह राजपूत को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है। फोटो में अभिनेता मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन लिखा, 'मैं तुम्हें इसी तरह हमेशा याद रखूंगी...बच्चे की तरह मुस्कुराते हुए। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई सुश। हमेशा मुस्कुराते रहो और तुम्हें शांति मिले, चाहे तुम भी जहां हो।’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और कृति काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने फिल्म 'राब्ता' में साथ काम किया था और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के बेदह करीब आ गए थे। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की भी अफवाहें भी सामने आईं थी।

वहीं उनकी बहन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया था जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।

14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मृत पाया गया था। सुशांत के निधन के बाद आज उनका पहला जन्मदिन है, और आज उनके फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं।