कोरोना वायरस के कहर की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में पैक हैं। इस दौरान कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और अलग-अलग तरीकों से अपना टाइम पास कर रहे हैं। इसी बीच, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी घर में बंद हैं, लेकिन काफी लंबे समय बाद दोनों एक-दूसरे को इतना टाइम दे रहे हैं। ऐसे में जानते हैं अभी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे के साथ कैसे रह रहे हैं... देखें तस्वीरें...
Photogallery: लॉकडाउन में कैसे रह रहे हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देखें घर के अंदर की तस्वीरें


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सोशल मीडिया एक्टिविटी से पता चलता है कि अभी अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ काफी मजे कर रही हैं।

इससे पहले विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर की थीं।

यह तस्वीर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी और कहा था कि हम दोनों की ये फेक स्माइल नहीं है।

एक वीडियो में तो अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के हेयर कट करती हुई नज़र आई थीं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल लॉकडाउन के दौरान घर पर एक दुसरे को अच्छे से टाइम दे रहे हैं और साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि घर पर रहने वाला है हीरो है। इसके साथ अनुष्का शर्मा ने कई तस्वीरें शेयर की थीं।

इन तस्वीरों से पहले घर पर बुक पढ़ते हुए भी एक फोटो शेयर की है। इससे पता चलता है कि अनुष्का विराट के साथ टाइम स्पेंड करने के साथ रिडिंग पर भी ध्यान दे रही हैं।