साउथ सुपरस्टार राणा दग्गूबटी और मिहीका बजाज ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कल यानी 21 मई को रोका सेरेमनी कर ली है। इस मौके पर की कई तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं रोका सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें...
राणा दग्गूबटी और मिहीका बजाज की रोका सेरेमनी की Inside Photos
8 photos | Published Fri, 22 May 2020 05:58 PM (IST)


राणा और मिहिका ने अपने प्यार का इकरार करने के लगभग 10 दिन बाद बाद ही अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी है।

राणा के फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

रोका सेरेमनी के समय राणा दग्गूबटी सफेद रंग की आउटफिट में दिखाई दिए, तो वहीं मिहीका बजाज ऑरेंज और पिंक साड़ी में नजर आईं।

राणा ने रोका सेरेमनी की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करके लिखा- And It's Official...

राणा और मिहीका के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती है।

राणा के पिता डी सुरेश बाबू ने पुष्टि की है, शादी दिसम्बर में होगी।

राणा और मिहिका के रोका पर उनके खास दोस्त एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा पहुंचे थे।