कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा? यह सवाल एक समय सबसे चर्चित था। ऐसा ही एक सवाल है कि मिर्ज़ापुर की गद्दी किसकी होगी? पहले सीज़न को ऐसे मोड़ पर रोका गया है, जहां से ही दूसरे सीज़न को देखने के लिए रोमांच पैदा होने लगता है। हालांकि, अभी तक भारत में वेब सीरीज़ के दूसरे सीज़न को उस हिसाब से लोकप्रियता नहीं मिली।
Mirzapur 2: मिर्ज़ापुर 2 को देखने के लिए हो सकती हैं ये पांच वजहें
5 photos | Published Tue, 20 Oct 2020 07:09 PM (IST)


आखिरी सीन में दिखाया गया कि कालीन भइया पूरी टीम सहित एसपी राम शरण मौर्या मौत के घाट उतार रहे हैं। फैंस के दिमाग यह भी सवाल है कि राम शरण ज़िंदा कैसे बच गए?

ट्रेलर में दिखाया गया है कि दद्दा तिवारी नाम के नए बाहुबली की एंट्री हो रही है। बिहार की राजनीति भी इस बार मिर्ज़ापुर में दिखाई दे रहा है। वहीं, बिहार के बाहुबली के गैंग में विजय वर्मा भी दिख रहे हैं।

मिर्ज़ापुर 2 के ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग्स के साथ होती है- जो आया है, वो जाएगा भी। बस मर्ज़ी हमारी होगी। बताया जा रहा है कि यह डायलॉग गीता से लेकर रूपांतरित किया गया है। इसके अलावा पहले सीज़न की तरह इस सीज़न के भी डायलॉग्स आकर्षित कर रहे हैं।