स्मिता पाटिल उन एक्ट्रेस की शुरुआती लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने आर्ट और ग्लैमर दोनों की दुनिया में बराबर पहुंच थी। स्मिता ने उस दौर में श्याम बेनेगल, गोविंद निहलानी और मृणाल सेन जैसे जबरदस्त निर्देशकों के साथ काम किया। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ नमक हलाल जैसी कॉमर्शियल फ़िल्मों भी कीं।
मिलिए उन एक्ट्रेस से, जिन्हें ग्लैमर और आर्ट की है बराबर समझ


शबाना ने करियर की शुरुआत अंकुर जैसी आर्ट फ़िल्म से ही की। उन्होंने अपने करियर में श्याम बेनेगल, गोविंद निहलानी, सत्यजीत रे और मृणाल सेन जैसे निर्देशक के साथ काम किया। वहीं, उनके हिस्से मनमोहन देसाई के साथ अमर अकबर एंथनी और प्रकाश मेहरा के साथ ज्वालामुखी जैसी कॉमर्शियल फ़िल्में भी आईं।

रवीना टंडन भी उन हिरोइन में रहीं, जिनके पास दोनों कला थी। उन्होंने शुरुआत में खालिस ग्लैमर्स फ़िल्में की। बाद में शूल और दमन जैसे आर्ट फ़िल्में भी कीं।

करिश्मा ने जिगर, अनाड़ी, राजा बाबू, राजा हिंदुस्तानी और अंदाज़ अपना-अपना जैसी जबरदस्त हिट कॉमर्शियल फ़िल्में कीं। उन्होंने खालिद मोहम्मद की फिज़ा और श्याम बेनगल की जुबैदा जैसी फ़िल्मों के ज़रिए अभिनय की एक अलग साइड पेश की।

तापसी ने अपने करियर की शुरुआत साउथ कॉमिर्शियल फ़िल्म के साथ की। हिंदी में भी उन्होंने शुरुआत चश्मे बद्दूर जैसी रीमेक फ़िल्म के साथ की। इसके बाद जुड़वा जैसी कॉमर्शियल फ़िल्में भी आईं। लेकिन उन्होंने पिंक और अनुभव सिन्हा की फ़िल्म थप्पड़ से साबित किया कि अभिनेत्रियां सिर्फ प्रॉप नहीं होती हैं।